
*डायट प्रशिक्षितों ने तीव्र किया धरना प्रदर्शन, आज से शुरू होगा कैंडिल मार्च के साथ रात्रि धरना।*
*डायट प्रशिक्षितों ने तीव्र किया धरना प्रदर्शन, आज से शुरू होगा कैंडिल मार्च के साथ रात्रि धरना।*
विगत 19 माह से अधिक समय से नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे हैं डीएलएड डायट प्रशिक्षित बार बार धरना करने पर मजबूर हैं। डायट प्रशिक्षितों ने नंगे पैर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय तक शासन व प्रशासन के विरोध में नारेबाजी के साथ यात्रा निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शित किया।
प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी ने कहा कि सरकार के इस बेरुखे रवैये के विरोध में प्रतिदिन धरना उग्र होगा और ऐसा तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमें नियुक्ति नहीं दे देती।।
इसी के साथ उन्होंने बताया की बार बार विभाग से आग्रह करने के बाद भी कोर्ट केस नहीं लगाया जा रहा इसलिए डायट डीएलएड संघ ने आज से कैंडिल मार्च के साथ रात्रि धरना भी शुरू कर रहा है और आज से धरना प्रदर्शन दिन रात जारी रहेगा तथा अगर सरकार जल्दी इस पर संज्ञ...