
उतराखंड. अब हरदा ने प्रदेश सरकार की जल्द शुरू होने वाली घसियारी योजना के नाम पर जताई आपत्ति
प्रदेश सरकार जल्द ही महिलाओं के लिए घसियारी योजना शुरू करने जा रही है सहकारिता विभाग की इस योजना को केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा जल्द शुरू किया जाएगा लेकिन योजना के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सवाल खड़े किए हैं हरीश रावत ने कहा कि#घस्यारन एक ऐसा संबोधन है जिसके साथ अतीत की बहुत सारी कटु यादें जुड़ी हुई हैं।
मेरी माँ-बहन उस समय घस्यारन होती थी, जब जमीदारी थी, जब खेत जोतने वाला खैकर सिर्तवान होता था, जिस समय प्रधान नहीं प्रधानचारी थी, थोकदारी थी, मालगुजारी थी, जिस समय रायबहादुरी थी, अंग्रेजों की दी हुई पहचानें थी तो उस समय इन बड़े लोगों के लिए घास काटके लाने वाली को घस्यारन कहा जाता था, पानी भरने वाले को पनिहारन कहा जाता था, लकड़ी लाने वाले को लकड़हारिन कहा जाता था लेकिन धीरे-धीरे जितने हम परिपक्व देश होते गये, ये संबोधन विलुप्त होते गये।।
आज मेरी माँ-बहनों की पहचान ...