यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विधायक पर भारी द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा , क्षेत्र के लोकप्रिय नेताओ में हो गये है शामिल
यमकेश्वर विधानसभा की जनता साढ़े 4 सालो से अपने विधायक को
खोजती रहती है पर उन्हे अपने विधायक नही मिलते हा ये जरूर है कि द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा उन्हें जरूर नज़र आ जाते है फिर बात लोगो के दुःख के समय को हो या सुख के तो कोरोना काल मे
इस विधानसभा की जनता के साथ ही समय खड़े रहकर उन्हें मास्क, सेनेटाइजर , दवा, आक्सीजन तक को व्यवस्था कराने की हो या
लोगो को फलदार पेड़ भेट कर उन्हें रोजगार से जोड़ने की मुहिम हो या फिर बदहाल सड़को के निर्माण की हर जगह राणा मौजूद रहते है और कार्य को अपने कुशल अनुभब की मदद से कराते भी रहते है
अभी हाल ही में बाघ के आतंक से गांव के लोग परेशान है द्वारीखाल ब्लॉक के कांडी गाव की बात हो या ग्राम कांडी से सटे ग्रामसभा किनसुर के राजस्व ग्राम बागी की यहा गुलदार एक युवक को अपना निवाला बना चुका है तो काडी गाव में घायल कर चुका है
इस बीच प्रधान प्रहलाद सिं...