
गैरसैण को लेकर त्रिवेन्द्र की योजनाएं धरातल पर उतरना शुरू; आईटीआई, सड़क समेत अन्य कार्यों के लिए इतने करोड़ मंजूर
दीवालीखाल से भराड़ीसैंण सड़क डबल लेन के लिए 8 करोड़ 53 लाख 16 हजार की धनराशि मंजूर
आईटीआई समेत 489.39 लाख लागत के कार्यों को भी स्वीकृति
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने पहाड़ जैसे मजबूत इरादों से पहाड़ में विकास की लकीर खींचते जा रहे हैं। वह ताबड़तोड़ एक्शन लेकर अपने विज़न को धरातल पर उतार रहे हैं। पहाड़ को पहाड़ में ही ग्रीष्मकालीन राजधानी देने वाले त्रिवेंद्र अब इस क्षेत्र के विकास के लिए तेजी से प्रयासों में जुट गये हैं, क्योंकी त्रिवेंद्र मतलब बातें कम काम ज्यादा। 4 मार्च 2020 का दिन पहाड़ के लिए, राज्य आन्दोलनकारियों के लिए त्रिवेंद्र ने बेहद ख़ास बनाकर वो कर दिखाया जो इससे पहले किसी मुख्यमंत्री ने करना तो छोडो सोचने तक की हिम्मत नहीं दिखाई।
उस दिन भराड़ीसैंण में आयोजित विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बड़ा निर्णय लेते हुए गैरसैण को राज्य की ग्रीष्म कालीन राजधानी बनाने की त्र...