Friday, December 5News That Matters

उत्तराखंड

On each category you can set a Category template style, a Top post style (grids) and a module type for article listing. Also each top post style (grids) have 5 different look style. You can mix them to create a beautiful and unique category page.

उतराखंड  : देहरादून में डेंगू का डंक, बढ़ने लगे मामले

उतराखंड : देहरादून में डेंगू का डंक, बढ़ने लगे मामले

Uncategorized, उत्तराखंड
पिछले साल जहां देहरादून में डेंगू का एक भी केस नहीं आया था वहीं इस साल डेंगू का डंक धीरे-धीरे गहराता जा रहा है। देहरादून में अभी तक डेंगू के 6 मामले आ चुके हैं। जबकि विभागीय अधिकारियों का दावा है कि क्षेत्रों में लगातार फॉगिंग की जा रही है। डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर अपना कहर बरपा रहा है। बुधवार को तीन और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड में कोरोना के मामले कम होने से राहत मिली तो अब डेंगू डराने लगा है। घरों के आसपास साफ-सफाई रखें। मच्छर पैदा ना होने दें। अपनी सुरक्षा अपने हाथ है विभागीय अधिकारी अपनी गलती नहीं मानेंगे खुद ही सचेत रहें और अपना ख़्याल रखें।...
उतराखंड.   मुख्यमंत्री धामी का प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन तोहफा, मुफ्त कर सकेंगी सफर By यू के डेस्क –

उतराखंड. मुख्यमंत्री धामी का प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन तोहफा, मुफ्त कर सकेंगी सफर By यू के डेस्क –

Uncategorized, उत्तराखंड
उत्तराखंड में रक्षा बंधन के त्यौहार को लेकर तैयारिया जोरो शोरो से चल रही है। जहाँ बाजार रंग- बिरंगी राखियो से सजे है। तो वही, भाई-बहनों के इस त्यौहार को ले कर हर तरफ ख़ुशी का माहोल है। रक्षा बंधन के दिन बहने अपने भाइयो को रक्षा का धागा बांधती है। शादी शुदा बहने अपने भाईयो के घर जा कर इस रस्म को पूरा करती है। जिसके लिए उन्हें दूर का सफर भी करना पड़ता है। बहनों को होने वाली इस परेशानी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों की एक दिन की सेवा फ्री कर दी गयी है। यानी रक्षाबंधन के दिन बहने, मुफ्त में परिवहन निगम की बसों में सफर कर सकेंगी। हालांकि, उत्तराखंड सरकार हर साल ही इस तरह का तौफा, प्रदेश की बहनों को देती रही है। यह सेवा सिर्फ उत्तराखंड राज्य में ही की गयी है। ताकि भाई-बहनों के त्यौहार पर बहनों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। ...
-यहाँ हुई बीजेपी में कोहनी मार राजनीति की शुरुवात , क्या है माजरा जानिए

-यहाँ हुई बीजेपी में कोहनी मार राजनीति की शुरुवात , क्या है माजरा जानिए

Uncategorized, उत्तराखंड
: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा लालकुआं पहुंचने पर विधायक व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री के बीच हुई एक हरकत पर चर्चा का विषय बनी रही। जनता के अभिवादन के लिए जैसे ही केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट के साथ वाहन में चढ़ने का नंबर आया इस दौरान विधायक नवीन दुम्का और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी में सीमित जगह को लेकर ऊहापोह की स्थिति दिखाई दी : दरअसल केंद्रीय राज्य रक्षामंत्री अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा का काफिला जैसे ही लालकुआ पहुंचा कि भाजपा के नेता सेल्फी और फोटो लेने के चक्कर में एक दूसरे पर चढ़ते नजर आये, वही इसी दौरान जन आशीर्वाद यात्रा के लिए सजकर तैयार वाहन पर अपने को आगे खड़े करने को लेकर क्षेत्रीय विधायक नवीन चंद्र दुम्का और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी एक दूसरे धक्का देते नजर आए, लेकिन बाद में विधायक ने मंत्री को कोनी से पीछ...
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के खिलाफ हाईवे जाम करने पर 300 किसान गिरफ्तार

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के खिलाफ हाईवे जाम करने पर 300 किसान गिरफ्तार

Uncategorized, उत्तराखंड
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के चढूनी-टिकैत समर्थकों का कई घंटों तक काशीपुर हाईवे पर कब्जा रहा। जैसे ही यात्रा आने की भनक किसानों को लगी वह बड़ी संख्या में काशीपुर हाईवे पर खड़े हो गए और अलग-अलग टोलियां बनाकर काले झंडे दिखाने के लिए कूच करने लगे। इसे देखकर पुलिस बल व किसानों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई और पुलिस बामुश्किल किसानों को गिरफ्तार कर थानों में ले गई।सूत्रों की मानें तो पुलिस ने करीब 300 किसानों को गिरफ्तार किया है। निजी मुचलकों पर किसान नेता और समर्थकों को छोड़ दिया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद अजय भट्ट की मौजूदगी में जन आशीर्वाद यात्रा काशीपुर से रुद्रपुर आना निर्धारित था। इसके खिलाफ भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष साहब सिंह और भाकियू टिकैत के अलावा तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क ने केंद्रीय राज्यमंत्री की यात्रा ...
उत्तराखंड : दुःखद ख़बर  ट्रक और कार की भयानक भिड़ंत , CPU के दरोगा की मौत, घर पर कोहराम

उत्तराखंड : दुःखद ख़बर ट्रक और कार की भयानक भिड़ंत , CPU के दरोगा की मौत, घर पर कोहराम

Uncategorized, उत्तराखंड
उत्तराखंड : दुःखद ख़बर ट्रक और कार की भयानक भिड़ंत , CPU के दरोगा की मौत, घर पर कोहराम   उत्तराखंड का काशीपुर दुःखद ख़बर ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से है जहा आज सुबह ट्रक और कार की भिड़ंत में सीपीयू में तैनात दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई है। दुःखद मृतक की पहचान सीपीयू उधमसिंह नगर के काशीपुर में तैनात दरोगा पवन भारद्वाज के रूप में हुई है जानकारी मिली कि सीपीयू काशीपुर में तैनात पवन भारद्वाज का शव इस हादसे के बाद कई घंटों तक कार में ही फंसा रहा। बाद में क्रेन व कटर की सहायता से कार के अगले हिस्से को काटकर उन्हें बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को कार से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भिजवा दिया उनके मोत की ख़बर सुनकर पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है तो उनके घर पर कोहराम मचा हुआ है दुःखद...
उत्तराखंड की मंजू का ट्रॉली बैग सहित सुसाइड नोट मिला था त्रिवेणी घाट पर ओर मंजू मिली मायानगरी मुबई में , पुलिस चला रही थी गंगा में सर्च ऑपरेशन ( जिंदा हूँ मै )

उत्तराखंड की मंजू का ट्रॉली बैग सहित सुसाइड नोट मिला था त्रिवेणी घाट पर ओर मंजू मिली मायानगरी मुबई में , पुलिस चला रही थी गंगा में सर्च ऑपरेशन ( जिंदा हूँ मै )

Uncategorized, उत्तराखंड
-जिसे ढूंढ रहे थे गंगा घाट पर वो मुम्बई में मिली खबर उत्तराखंड बता दे कि घनसाली से 12 अगस्त को घर से लापता एक विवाहिता का सामान और सुसाइड नोट त्रिवेणी घाट मैं मिला उसके बाद पुलिस अनहोनी की आशंका को देखते हुए उसे गंगा मैं तलाश रही थी लेकिन यह विवाहिता मुंबई महाराष्ट्र में मिली जानकारी अनुसार उसके परिवार वाले उसे लेने के लिए गए हैं पुलिस के अनुसार 24 साल की मंजू पवार पत्नी दीपक निवासी ग्राम तुग थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल से 12 अगस्त की सुबह लगभग 6:00 बजे घर से लापता हुई थी जिसकी गुमशुदगी उसके पति ने थाना घनसाली में दर्ज कराई थी फिर पिछले गुरुवार सुबह लगभग 6:30 बजे मंजू के मोबाइल की लोकेशन त्रिवेणी घाट चौकी क्षेत्र में गंगा तट स्थित नाव घाट पर मिली ओर घाट से ही मंजू का ट्रॉली बैग सहित अंदर एक डायरी और सुसाइड नोट मिला था। मंजू का मायका  गली नंबर 2 साईं विहार चोपड़ा फार्म श्यामपुर ऋ...
उतराखंड.  हल्द्वानी:रात खाना खाने बाद टहलने निकला युवक फिर सुबह नहर में मिला शव

उतराखंड. हल्द्वानी:रात खाना खाने बाद टहलने निकला युवक फिर सुबह नहर में मिला शव

Uncategorized, उत्तराखंड
हल्द्वानी:रात खाना खाने बाद टहलने निकला युवक फिर सुबह नहर में मिला शव बागेश्वर निवासी एक युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक अपने जीजा के यहां रुका हुआ था। फिलहाल पुलिस ने शिनाख्त करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   35 वर्षीय दीपक जोशी पुत्र नित्यानंद जोशी निवासी बागेश्वर कुछ दिन पहले घूमने के लिए हल्द्वानी आया हुआ था। वह यहां काठगोदाम निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास रहने वाले अपने जीजा के यहां रुका हुआ था। बीते मंगलवार की रात खाना खाने बाद दीपक टहलने की बात कहकर घर से निकल गया। इसके बाद लौटा ही नहीं। उधर, बुधवार सुबह करीब 11 बजे शीशमहल स्थित नहर में एक शव उतराता मिला। आसपास मौजूद लोगों में इसकी सूचना काठगोदाम थाना पुलिस को दी। इसके बाद थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। जांच के बाद मृतक क...
उतराखंड.   हरिद्वार: योगा एक्सप्रेस में शराब पीने से टोकने पर युवक ने बुजुर्ग को मारा चाकू

उतराखंड. हरिद्वार: योगा एक्सप्रेस में शराब पीने से टोकने पर युवक ने बुजुर्ग को मारा चाकू

Uncategorized, उत्तराखंड
हरिद्वार आ रही योगा एक्सप्रेस में   बुजुर्ग को  युवक ने चाकू मार दिया राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। जीआरपी ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह के मुुताबिक 17 अगस्त शाम साढ़े पांच बजे एसआई विनोद कुमार को सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची योगा एक्सप्रेस के कोच एस 4 के अंदर 80 वर्षीय बुजुर्ग लहूलुहान हालत में पड़ा है।   विनोद कुमार कोच में पहुंचे और घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया। बुजुर्ग की जेब से मिले मतदाता पहचान पत्र से उनकी पहचान रोशनलाल निवासी मकान नंबर 18 सतजोत नगर ग्राम- ढडंरा लुधियाना वेस्ट जिला लुधियाना के रूप में हुई।   थाना प्रभार...
उत्तराखंड: मंत्रियों और विधायकों का रिपोर्ट कार्ड साथ लेकर आएंगे नड्डा, होंगी 11 बैठकें    उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

उत्तराखंड: मंत्रियों और विधायकों का रिपोर्ट कार्ड साथ लेकर आएंगे नड्डा, होंगी 11 बैठकें उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

Uncategorized, उत्तराखंड
उत्तराखंड: मंत्रियों और विधायकों का रिपोर्ट कार्ड साथ लेकर आएंगे नड्डा, होंगी 11 बैठकें   उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सूत्रों ने कहा वे अपने साथ मंत्रियों और विधायकों का रिपोर्ट कार्ड भी साथ लेकर आएंगे   पिछले चार साल के दौरान विधायकों और मंत्रियों से उनकी प्रमुख उपलब्धि के साथ ही राज्य और क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पूछे जाएंगे, जो 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने में मददगार साबित हो सकते हैं।   प्रदेश संगठन की ओर से बुधवार को नड्डा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। नड्डा का दो दिवसीय दौरा 20 अगस्त से शुरू होगा। इस दौरे में वह 11 मुख्य बैठकों में सरकार, संगठन और चुनावी तैयारियों की नब्ज टटोलेंगे। बता दे कि विधानसभा चुनाव के लिहाज से राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा खासा अहम माना ज...
उतराखंड.  देहरादून: हद कर दी आपने आँखों मे मिर्च डालकर लूट को दे रहे थे अंजाम फिर जनता ने बजा डाला

उतराखंड. देहरादून: हद कर दी आपने आँखों मे मिर्च डालकर लूट को दे रहे थे अंजाम फिर जनता ने बजा डाला

Uncategorized, उत्तराखंड
देहरादून: हद कर दी आपने आँखों मे मिर्च डालकर लूट को दे रहे थे अंजाम फिर जनता ने बजा डाला देहरादून राजधानी दून के रायपुर थाना इलाके के नेहरू ग्राम में मोहिनी ज्वैलर्स शॉप में आंखों में मिर्च डालकर लूट के प्रयास के आरोपी को लोगो ने दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी। अभी तक कि जानकारी के मुताबिक आरोपी फरीद चिलकाना बेहड़ सहारनपुर का निवासी है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया है कि फोर्स को मौके पर मौजूद है पूरे मामले की जांच की जा रही है।...