सूबे में बाल लिंगानुपात में हुआ सुधारः डॉ0 धन सिंह रावत* *प्रति एक हजार बालकों पर 984 बालिकाओं ने लिया जन्म
*सूबे में बाल लिंगानुपात में हुआ सुधारः डॉ0 धन सिंह रावत*
*प्रति एक हजार बालकों पर 984 बालिकाओं ने लिया जन्म*
*जनजागरूकता से सूबे में बढ़ा संस्थागत प्रसव का ग्राफ*
देहरादून, 28 सितम्बर 2022
उत्तराखंड में बाल लिंगानुपात में व्यापक सुधार हुआ है, साथ ही राज्य में संस्थागत प्रसव का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत इसे राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हैं। उनका कहना है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ प्रदेश के आम लोंगो को मिल रहा है। उनका कहना है कि लिंगानुपात के आंकड़ों में सुधार के लिये स्वास्थ्य विभाग ने लाभार्थियों को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाया साथ ही गर्भ में भू्रण के लिंग परीक्षण पर सख्ताई से रोक लगाई। वर्तमान में...