उत्तराखंड: शासन स्तर से IAS और PCS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी सूची..

देहरादून: उत्तराखंड में अधिकारियों के जिम्मों में फेरबदल का सिलसिला जारी है. एक बार फिर गुरूवार को उत्तराखंड शासन स्तर पर 5 आईएएस और 1 पीसीएस अधिकारी के जिम्मे में बदलाव किया गया है.

देखें सूची: 

  • आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल को मिला निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना का जिम्मा
  • आईएएस वी षणमुगम बने अपर सचिव वित्त सामान्य प्रशासन तथा निबंधक सहकारिता
  • आईएएस बाल मयंक मिश्रा से हटाकर निबंधक सहकारिता की जिम्मेदारी सौंपी गई है
  • आईएएस रामविलास यादव से हटाया गया आयुक्त ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी
  • आईएएस वंदना सिंह बनी आयुक्त ग्राम्य विकास
  • पीसीएस रिंकू नेगी को नगर आयुक्त जोधपुर तथा उप नगर आयुक्त रूपपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें -  लंबे समय से अधिकारियों को धरातल पर उतरने के निर्देश दिए जाते रहे हैं पूर्व में जारी किए गए आदेश अनुसार प्रत्येक वन कर्मी और फायर वॉचर का बीमा कराए जाने का फैसला लिया गया है, यदि इस कार्य में भी कोई लापरवाही बरती गई होगी तो आगे भी करवाई जारी रहेगी:धामी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here