Wednesday, December 24News That Matters

यह विधायक के सामने ही उनके विकास की पोल खोल कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन

यह विधायक के सामने ही उनके विकास की पोल खोल कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन

 

 

 

राजनीति में विरोध करना एक स्वस्थ परंपरा है लेकिन अगर विरोधी के सामने ही विरोध किया जाए तो यह अपने आप में बड़ी बात होती है जी हां ऐसा ही हुआ चमोली की थराली विधानसभा की विधायक मुन्नी देवी के साथ जिनके सामने ही कांग्रेस के नेताओं ने ऐसा विरोध किया कि सब देखते रह गए जी हां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़क में बने गड्ढों में पेड़ लगाए वह भी विधायक जी की गाड़ी रोक कर फेसबुक पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवाल के कार्यकर्ताओं ने लिखा की #थराली विधायक #श्रीमती_मुन्नी_देवी जी के समक्ष सड़क पर हुए गड्ढों में पौधे लगाकर माननीय विधायक जी का 11000 किलोमीटर सड़क कटवाने पर आभार व्यक्त किया…इस अवसर पर थराली की यशस्वी विधायक स्वयं मौजूद रही साफ है फेसबुक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है और इसकी जमकर चर्चाएं भी है यह विधायक के सामने ही उनके विकास की पोल खोलता अनोखा प्रदर्शन था

यह भी पढ़ें -  भाजपा ने काग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत के बयांन पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस की असली तस्वीर पेश की है कांग्रेस आलसी ही नही, बल्कि वह मनोवैज्ञानिक रूप से थक गयी है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *