यह विधायक के सामने ही उनके विकास की पोल खोल कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन
राजनीति में विरोध करना एक स्वस्थ परंपरा है लेकिन अगर विरोधी के सामने ही विरोध किया जाए तो यह अपने आप में बड़ी बात होती है जी हां ऐसा ही हुआ चमोली की थराली विधानसभा की विधायक मुन्नी देवी के साथ जिनके सामने ही कांग्रेस के नेताओं ने ऐसा विरोध किया कि सब देखते रह गए जी हां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़क में बने गड्ढों में पेड़ लगाए वह भी विधायक जी की गाड़ी रोक कर फेसबुक पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवाल के कार्यकर्ताओं ने लिखा की #थराली विधायक #श्रीमती_मुन्नी_देवी जी के समक्ष सड़क पर हुए गड्ढों में पौधे लगाकर माननीय विधायक जी का 11000 किलोमीटर सड़क कटवाने पर आभार व्यक्त किया…इस अवसर पर थराली की यशस्वी विधायक स्वयं मौजूद रही साफ है फेसबुक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है और इसकी जमकर चर्चाएं भी है यह विधायक के सामने ही उनके विकास की पोल खोलता अनोखा प्रदर्शन था