Wednesday, October 15News That Matters

दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को एनसीबी ने फिर भेजा समन

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को फिर से बुलाया गया है. यह बात एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस बात की पुष्टि की.

मुंबई: दीपिका पादुकोण के मैनेजर करिश्मा प्रकाश को ड्रग मामले में फिर से तलब किया गया है. उन्हें कल (बुधवार को) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. यह बात एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताई है मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के जांच के दौरान मादक पदार्थो के सेवन के संकेत मिले थे. कई लोगों को ड्रग कनेक्शन के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया था. इस बीच, करिश्मा प्रकाश के साथ दीपिका के ड्रग व्हाट्सएप चैट के प्रकाश में आया था. करिश्मा को तब पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जांचकर्ताओं ने उनसे कई घंटों तक पूछताछ की थी

बता दें 26 सितंबर को दीपिका से भी एनसीबी कार्यालय में पूछताछ हुई थी. इसके अलावा, राकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, फैशन डिजाइनर साइमन खंबाटा और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ हुई थी.

तब से एनसीबी द्वारा किसी अन्य स्टार को तलब नहीं किया गया है. हालांकि, उन्होंने कल फिर से पूछताछ के लिए करिश्मा प्रकाश को तलब किया है

यह भी पढ़ें -  पेपर लीक मामले में चंदौली का नकल माफिया गिरफ्तार, 35 अभ्यर्थियों को याद कराए थे प्रश्नों के उत्तर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *