सीएम धामी के निर्देश पर डीएम सविन बंसल ने फुलेत और छमरौली के आपदा प्रभावित ग्रामीणों से किया वादा निभाया, हैली से भिजवाया सितंबर माह का खाद्यान्न”
दिनांक 21 सितम्बर 2025,( सू0वि0) जनपद के आपदा प्रभावित गांव फुलेत एवं छमरौली में डीएम सविन बंसल ने 12 कि. मी. पैदल पहुंचकर जाना आपदा पीड़ितों की व्यथा।
फुलेत और छमरौली में करीब 1500 की आबादी वाले दोनों गांव में माह सितंबर 2025 का खाद्यान्न नहीं पहुंचने पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को वादा किया कि मुख्यालय पहुंचते ही खाद्यान्न भेजने का प्रबंध किया जाएगा।
डीएम ने ग्रामीणों के साथ की हुई वादा को बखूबी निभाया आज प्रातः ही अपर सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में डीएम ने ग्रामीणों के साथ की गई वादा को पूरा किया।
डीएम के निर्देशन पर अपर सिटी मजिस्ट्रेट अपूर्वा सिंह ने हेली के माध्यम से फुलेत और चमरौली गांव के लिए खाद्यान्न पहुंचने का कार्य प्रारंभ किया।
जबकि फुलेत, छमरौली में तैनात स्पेशल तहसीलदार चमन सिंह खाद्यान्न को प्राप्त कर वितरण कर रहे हैं।
डीएम के आदेश पर स्पेशल तहसीलदार चमन सिंह जीरो ग्राउंड पर प्रभावितों को राहत पहुंचाने के कार्यों को युद्ध स्तर पर संपादित कर रहे हैं, वही अपर सिटी मजिस्ट्रेट अपूर्वा सिंह द्वारा जिलाधिकारी एवं तहसीलदार से समन्वय बना कर राहत कार्य को गति दे रहे हैं।
2. “आपदा के बीच डीएम का वादा बना उम्मीद की किरण, 12 किलोमीटर पैदल चलकर प्रभावितों से मिलकर किया था आश्वासन अब पहुंचा राहत सामग्री”
3. “सीएम धामी के मार्गदर्शन और डीएम सविन बंसल की तत्परता से 1500 ग्रामीणों तक पहुंचा जीवन रक्षक खाद्यान्न”
4. “फुलेत और छमरौली के ग्रामीणों से किया वादा निभाते ही डीएम बने नायक, ग्राउंड जीरो पर राहत पहुंचाने के कार्य को युद्धस्तर पर दिया अंजाम”
5. “मुख्यमंत्री के निर्देश, जिलाधिकारी की मेहनत और प्रशासनिक टीम की तत्परता—आपदा पीड़ितों तक हैली के जरिए पहुंचा जीवनदायी अनाज”
6. “आपदा में फंसे गांवों की व्यथा सुनकर खाली हाथ नहीं लौटे डीएम, लौटते ही भेजा खाद्यान्न और तैनात किए स्पेशल तहसीलदार”
7. “ग्रामीणों की पीड़ा सुनकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने निभाया प्रशासनिक धर्म, पैदल यात्रा कर वादा किया और वादा निभाकर दिखाई मिसाल”
8. “सीएम धामी के ‘युद्धस्तर पर राहत कार्य’ के निर्देश को डीएम सविन बंसल ने किया साकार, फुलेत और छमरौली के ग्रामीणों तक राहत पहुंची”
9. “आपदा प्रभावितों की जिंदगी में लौटी मुस्कान—डीएम के वादे के मुताबिक समय पर पहुंचा सितंबर माह का खाद्यान्न”
10. “12 किलोमीटर पैदल सफर से लेकर हेलीकॉप्टर से राहत पहुंचाने तक, डीएम ने आपदा प्रबंधन का पेश किया अनुकरणीय उदाहरण”
11. “मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और डीएम की जमीनी कार्यशैली से आपदा पीड़ित ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत”
12. “हैली से भेजे खाद्यान्न और स्पेशल तहसीलदार की तैनाती—फुलेत व छमरौली में प्रशासन ने दिखाया मानवता का असली चेहरा”
13. “आपदा प्रभावितों से संवाद और त्वरित कार्रवाई—डीएम सविन बंसल बने जनता के असली साथी”
14. “आपदा की घड़ी में अकेले नहीं हैं ग्रामीण—मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक हर स्तर पर मिल रहा है सहयोग और राहत”
15. “जिला प्रशासन का वादा नहीं केवल जुबानी, बल्कि कर्म से निभाया गया—आपदा पीड़ितों तक पहुंची राहत सामग्री ने जीता दिल”
दिनांक 21 सितम्बर 2025,( सू0वि0) जनपद के आपदा प्रभावित गांव फुलेत एवं छमरौली में डीएम सविन बंसल ने 12 कि. मी. पैदल पहुंचकर जाना आपदा पीड़ितों की व्यथा।
फुलेत और छमरौली में करीब 1500 की आबादी वाले दोनों गांव में माह सितंबर 2025 का खाद्यान्न नहीं पहुंचने पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को वादा किया कि मुख्यालय पहुंचते ही खाद्यान्न भेजने का प्रबंध किया जाएगा।
डीएम ने ग्रामीणों के साथ की हुई वादा को बखूबी निभाया आज प्रातः ही अपर सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में डीएम ने ग्रामीणों के साथ की गई वादा को पूरा किया।
डीएम के निर्देशन पर अपर सिटी मजिस्ट्रेट अपूर्वा सिंह ने हेली के माध्यम से फुलेत और चमरौली गांव के लिए खाद्यान्न पहुंचने का कार्य प्रारंभ किया।
जबकि फुलेत, छमरौली में तैनात स्पेशल तहसीलदार चमन सिंह खाद्यान्न को प्राप्त कर वितरण कर रहे हैं।
डीएम के आदेश पर स्पेशल तहसीलदार चमन सिंह जीरो ग्राउंड पर प्रभावितों को राहत पहुंचाने के कार्यों को युद्ध स्तर पर संपादित कर रहे हैं, वही अपर सिटी मजिस्ट्रेट अपूर्वा सिंह द्वारा जिलाधिकारी एवं तहसीलदार से समन्वय बना कर राहत कार्य को गति दे रहे हैं।