Saturday, February 22News That Matters

Cabinet Minister Ganesh Joshi addressing public meetings in various wards during the civic election campaign

 

निकाय चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न वार्डों में जनसभाओं को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

 

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज आगामी निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में नगर निगम क्षेत्र के मालसी वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अनुराग सिंह और राजपुर वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अल्का कुल्हान, जाखन वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी अमित कुमार और विजयपुर वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी निर्मला थापा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर क्षेत्र वासियों से देहरादून भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जोहड़ी गांव में केदारखंड पहाड़ी जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित विशेष मिलन समारोह में प्रतिभाग किया। इस दौरान समिति के सभी पदाधिकारियों ने भाजपा को अपना पूर्ण समर्थन दिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आगामी 23 जनवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील भी की।

इस अवसर पर भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, भाजपा पार्षद प्रत्याशी अनुराग सिंह, भाजपा पार्षद प्रत्याशी अल्का कुल्हान, पार्षद प्रत्याशी निर्मला थापा, पार्षद प्रत्याशी अमित कुमार, वीर सिंह चौहान, पूनम नौटियाल, सुन्दर सिंह, ज्योति कोटिया, ललित मोहन, अनुज कौशल, मंजीत रावत, अजय राणा, आनंद सिंह, दीपक अरोड़ा, ओम प्रकाश अरोड़ा, राजवीर, सोनू, प्रीतम, विजय कुमार, नरेंद्र तोमर, रामकुमारी, सीमा सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश के 8 लाख कृषक किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर किसानों को बिना ब्याज के 3 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *