Friday, November 7News That Matters

धामी नेतृत्व में मिली निर्विरोध जीत, भाजपा की संगठनात्मक मजबूती, सूक्ष्म रणनीति और जनता के अटूट विश्वास का प्रमाण  

 

धामी नेतृत्व में मिली निर्विरोध जीत, भाजपा की संगठनात्मक मजबूती, सूक्ष्म रणनीति और जनता के अटूट विश्वास का प्रमाण

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में आज नाम वापसी के साथ ही भाजपा ने एक और बड़ी जीत दर्ज की। जनपद टिहरी से पार्टी की अधिकृत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी इशिता सजवाण निर्विरोध चुनी गईं। इसी के साथ मोरी (उत्तरकाशी) से रणदेव सिंह, अगस्त्यमुनि (चमोली) से भुवनेश्वरी देवी, थौलधार (टिहरी गढ़वाल) से सुरेंद्र भंडारी, ओखलकांडा (नैनीताल) से केशव दत्त और हल्द्वानी (नैनीताल) से मंजू गौड़ ब्लॉक प्रमुख पद पर बिना मुकाबले जीत दर्ज करने में सफल रहे।

इन नतीजों के साथ अब तक प्रदेश में भाजपा के 5 जिला पंचायत अध्यक्ष और 16 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जो पार्टी की संगठनात्मक मजबूती, सूक्ष्म रणनीति और जनता के अटूट विश्वास का सशक्त प्रमाण है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा ने पंचायत चुनावों में एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जब संगठन की पकड़ मजबूत हो, प्रत्याशी चयन सटीक हो और रणनीति गहराई से बनाई जाए, तो विपक्ष को मैदान में टिकने का मौका नहीं मिलता।

*कांग्रेस की कमजोर होती जमीन*

इन नतीजों ने कांग्रेस के घटते जनाधार को फिर उजागर कर दिया है। कई स्थानों पर पार्टी न केवल सीटें जीतने में असफल रही, बल्कि नामांकन में भी मुकाबला खड़ा करने की स्थिति में नहीं पहुंच पाई। भाजपा के लिए यह जीत केवल पंचायत चुनाव की सफलता नहीं, बल्कि 2027 के लिए मजबूत राजनीतिक संदेश है। जनता का भरोसा, संगठन की एकजुटता और मुख्यमंत्री धामी का नेतृत्व यही भाजपा की विजय यात्रा का आधार है।

यह भी पढ़ें -  कोरोना की तीसरी लहर को लेकर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने कसी कमर अस्पताल में कोविड टास्क फोर्स का गठन, 251 जनरल बैड व 71 आईसीयू बैड कोविड मरीजों उपचारार्थ आरक्षित ,आक्सीजन भण्डारण की क्षमता बढ़ाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *