Saturday, April 19News That Matters

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल मे काॅरपोरेट डैस्क है ना : मरीजों को बिना लाइन में लगे वरीयता पर डाॅक्टरों से परामर्श मिलेगा

 


श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल मे काॅरपोरेट डैस्क है ना : मरीजों को बिना लाइन में लगे वरीयता पर डाॅक्टरों से परामर्श मिलेगा

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅरपोरेट डैस्क की सेवा शुरू हो गई है। इस सेवा के अन्तर्गत मरीज़ आनलाइन अप्वाइंटमेट बुक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको appointment.smihospital.com पर जाकर अपना अप्वाइंटमेंट बुक करवाना है। इसके साथ ही मोबाइल नम्बर 9389922423 पर आप वरीयता अप्वाइंटमेंट बुक करवा सकते हैं। आज से यह सेवा शुरू हो रही है। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ गौरव रतूड़ी ने दी।
डाॅ गौरव रतूड़ी ने जानकारी दी कि लंबे समय से मरीज़ काॅरपोरेट डैस्क सेवा की मांग कर रहे थे। इस सेवा के अन्र्तगत आनलाइन अप्वाइंटमेंट, वरीयता अप्वाइंटमेंट, होम सैम्पल कलैक्शन, रेडियोलाॅजी जाॅचों के वरीयता अप्वाइंटमेट व काॅरपोरेट मरीजों का प्रबन्धन किया जाएगा। मरीजों को बिना लाइन में लगे वरीयता पर डाॅक्टरों से परामर्श मिलेगा। अस्पताल के सामान्य ओपीडी समय के अलावा दोपहर व शाम की शिफ्ट में भी डाॅक्टरों के वरीयता अप्वाइंटमेंट बुक करवाए जा सकते हैं। सीजीएचएस एवम् ईएसआई कार्डधारक लाभार्थियों को भी अब होम सैम्पल कलेक्शन की सुविधा का लाभ मिलेगा। होम सैम्पल कलैक्शन सेवा के लिए उन्हें अस्पताल में स्वयं आकर रैफरल दिखाने की भी आवश्यकता नहीं होगी

यह भी पढ़ें -  यह बजट प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के अनुरूप है:धामी    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *