Tuesday, February 11News That Matters

अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने सेना के पराक्रम और वीरता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर सैन्य परंपरा को अपमानित किया है – सीएम धामी  

 

अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने सेना के पराक्रम और वीरता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर सैन्य परंपरा को अपमानित किया है – सीएम धामी

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जोरदार रोड शो किया। पटेल नगर, क़रोलबाग और संगम विहार में आयोजित इस रोड शो में भारी जनसमर्थन देखने को मिला, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय जनता और उत्तराखंडी प्रवासी भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार के ऐतिहासिक कार्यों को उजागर करते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार को कई मोर्चों पर घेरा। उन्होंने यमुना नदी की स्वच्छता, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और शराब माफिया को बढ़ावा देने जैसे गंभीर मुद्दों पर सवाल उठाए। प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “यमुना नदी में जहर मिलाने की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल की मानसिकता ही जहरीली है। अगर झूठ बोलने की कोई प्रतियोगिता होती तो वे निश्चय ही गोल्ड मेडल लाते।”

सीएम धामी ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के खिलाफ और भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने हमारे वीर सैनिकों के पराक्रम और वीरता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर भारतीय सेना की परंपरा का अपमान किया है।” उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के विकास में कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। वे सिर्फ राजनीति में अपनी स्वार्थपूर्ति करने में लगे हैं, जबकि दिल्ली की जनता को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं।”

यह भी पढ़ें -  आई.ए.यू. के अध्यक्ष पंकज गुप्ता व उद्योगपति व वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गोयल श्री दरबार साहिब पहुंचे। श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया

सीएम धामी ने कहा, “दिल्ली का कायाकल्प होगा, विकास की रफ्तार बढ़ेगी, और भाजपा की सरकार बनने से दिल्ली में विकास का कमल खिलने जा रहा है। दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है, और भाजपा ही वह पार्टी है जो हमेशा अपने वादों को पूरा करती है।” उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि वे 5 फरवरी को मतदान में भाजपा को विजयी बनाकर विकास का मार्ग प्रशस्त करें और भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और झूठ के खिलाफ सख्त संदेश दें।

रोड शो में सीएम धामी के साथ भाजपा प्रत्याशी श्री राज कुमार आनंद, श्री दुष्यंत कुमार गौतम, श्री चंदन कुमार चौधरी, दर्जा राज्य मंत्री श्री विनय रोहिला और कई अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *