Saturday, September 13News That Matters

भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा को वाल्मीकि समाज का मिला पूर्ण समर्थन    

भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा को वाल्मीकि समाज का मिला पूर्ण समर्थन

 

आज श्री विकास शर्मा ने प्रातः नगर निगम वार्ड नंबर 19 खेड़ा उत्तरी वाल्मीकि कॉलोनी में निर्विरोध प्रत्याशी श्री सुनील बाल्मीकि जी वरिष्ठ नेता श्री रामप्रकाश गुप्ता जी चंद्र पाल मुकेश पाल शिवकुमार राय आदि समस्त वरिष्ठ जन व युवा साथियों के साथ घर-घर जनसंपर्क अभियान कर आगामी नगर निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु अपील की

इस दौरान समीर चतुर्वेदी दिवाकर पांडे जी अखिल विश्वाश तिलकधारी नंद गोपाल राय सपन मंडल रमेन विश्वास देव सरकार तारक जी मातृशक्ति देवरानी ओझा गीता रानी उर्मिला सरकार सुमन सिंह रामसेवक गुप्ता नरेंद्र चौहान संदीप वाल्मीकि मिंटू जोहरी राम प्रकाश गुप्ता सूरज वाल्मीकि कुंदन विक्रम मनीष गुप्ता आशीष सिंह नमन चावला विजय गुप्ता नरेंद्र शर्मा कृष्णा शर्मा अनुज पाठक पवन शर्मा अनमोल खुराना गगन मजल सक्षम छाबड़ा आयुष सोनू खुराना हरीश गावा आदि उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें -  डॉ सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को दरारों के पैटर्न तथा बढ़ोतरी की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा | उन्होंने जानकारी दी कि राष्ट्रीय भू-भौतिकीय अनुसंधान संस्थान ( एनजीआरआई ) हैदराबाद द्वारा प्रभावित क्षेत्र का भु-भौतिकीय अध्ययन किया जा रहा है | एनजीआरआई अंडर ग्राउंड वाटर चैनल का अध्ययन कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *