देहरादून में क्रिसमस और नव वर्ष के जश्न को लेकर डीएम के आदेश जारी, जाने महत्वपूर्ण बातें..

देहरादून कोरोना काल में अन्य त्यौहारों की तरह क्रिसमस, 31st और नव वर्ष का जश्न भी फीका रहने वाला है। देहरादून में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

आदेश के अनुसार, क्रिसमस, 31st और नव वर्ष के अवसर पर जनपद के सभी होटलों बार रेस्टोरेंट व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक पार्टी व कार्यक्रम आयोजन पर पाबंदी रहेगी। इस बावत जिला अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिया है।

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और महामारी एक्ट के तहत व भारतीय दंड संहिता के अधिनियम किशोर संगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि, कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह सुरक्षात्मक उपाय अपनाना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियो की समीक्षा करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here