उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विनोद सिंह चौहान के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा गया ये है पूरी खबर..
विनोद चौहान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से विभिन्न समस्याओ से अवगत करा शीघ्र समाधन निकलने को कहा
विनोद चौहान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से विभिन्न समस्याओ से अवगत करा शीघ्र समाधन निकलने को कहा
उन्होंने निम्न बातों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सामने रखी –
आबादी वाले क्षेत्रों में जितने भी पटाखे के गोदाम है उन्हें वहां से हटाया जाए गैर आबादी वाले स्थान में इस तरह की गतिविधियों के लिए उचित स्थान निर्धारित किए जाएं जिससे आम जनमानस प्रभावित न हो सके।
इसका उदाहरण हमारे पास ट्रांसपोर्ट नगर वाली घटना है।
महोदय हम आपका ध्यान निम्न बिंदुओं पर आकर्षित करना चाहते हैं –
दीपावली का त्यौहार आने वाला है जिसमें आतिशबाजी का सामान नगर के मुख्य बाजारों एवं शहर के बीच पटाखे की दुकान लगती है जिससे दुर्घटना भय बना रहता है यातायात वाधित होता है इस तरह की दुकानों के लिए एक गैर आबादी वाली जगह सुनिश्चित होनी चाहिए ,त्योहारों के समय बाजारों में गाड़ियों की नो एंट्री की जाए। अधिकतर चौराहों में ट्रैफिक लाइट काम नहीं करती जिससे यातायात प्रभावित होता है ,सुधोंवाला चौक में फल सब्जियां एवं अन्य तरह की ठेलियों से जाम की स्थिति सदैव बनी रहती है इसका निस्तारण करें। झांझरा में बालाजी मंदिर के पास सोमवार को पीठ (हाट) बाजार लगता है जो की में रोड पर भी लगता है जिस से यातायात वर्धित होता है आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इस बाजार लगने से क्षेत्र में गंदगी भी फैलती है इस समस्या से क्षेत्र के लोग पीड़ित है निस्तारण हेतु उचित कार्रवाई की जाए। ओवरलोडिंग एवं ओवर स्पीड एक गंभीर समस्या बना है जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं उचित नीति बनाई जाए इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित लोग शिमला बाईपास, हरिद्वार बाईपास एवं चकराता रोड के निवासी बहुत दुखी है। देहरादून शहर में नसे कर कारोबार बड़ी तेजी से बढ रहा है जिससे लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं इस जद में छोटे बच्चे ज्यादा ग्रषित हैं इस पर कठोरता कार्रवाई की जाए। देहरादून के संपूर्ण क्षेत्र में आए दिन चोरी चकारी के किस्से आम हो गए हैं चोरों के मन में पुलिस कर भय नाम की चीज नहीं रहा गई इन सबके लिए कठोर कदम उठाकर आम जनमानस को भय-मुक्त वातावरण प्रदान करने का कष्ट करें।पुलिस की गशत को बढ़ाया जाए जिससे लोगों को भय-मुक्त वातावरण प्रदान हो सके। यदि कोई व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर पुलिस चौकी या पुलिस थाने जाता है तो शिकायत पत्र की रिसीविंग नहीं दी जाती है
ज्ञापन देने में वालों में कांग्रेस के पार्षद आयुष गुप्ता ,वरिष्ठ नेता संजय कनौजिया, मोहन काला,राहुल शर्मा, आशीष गोसाई, संजय मौर्य, डिंपल सभरवाल, दिनेश गुप्ता, अभिषेक डोबरियाल, अर्पण सहलाल,संजय गुरंग, रिपु, दमन, अनिल उनियाल सुनील नौटियाल, प्रमोद शर्मा,मोहन रावत,प्रशांत भट्ट आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल है