जनपद में करोड़ों की लागत से अनेक परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं।  

यह स्थान प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत और नैसर्गिक है। जनपद चंपावत एक धार्मिक स्थान है

यहां न्याय के देवता गोलज्यू की जन्म भूमि के साथ ही जिले में एक ओर मां वाराही तथा एक ओर मां पूर्णागिरि विराजमान है

केदारखंड में इस स्थान को कुर्मांचल कहा गया हैइन्हीं के आशीर्वाद से मुझे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है

मैंने संकल्प लिया है कि जनपद चंपावत आदर्श जिला बनाए जाने के साथ ही चम्पावत को देश का एक अग्रणी जिला बनाया जाएगा :धामी

जनपद में करोड़ों की लागत से अनेक परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं।


पार्किंग, बस टर्मिनल, सड़कों का सुधारीकरण, पर्यटन विकास, शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हो रहे हैं

 

प्रशासनिक भवनों, खेलों के साथ-साथ दुग्ध, शहद, कृषि, औद्यानिकी उत्पादन आदि को बढ़ाया जा रहा है

 

आने वाले समय में विभिन्न परियोजना गोलजू कॉरिडोर, शारदा कॉलेज कोरिडोर रीठा – देवीधूरा मास्टर प्लान, चंपावत – लोहाघाट शहर का मास्टर प्लान यहां की दशा और दिशा को बदलेग

 

यहां आने वाले कुछ ही समय में यहां चौमुखी विकास दिखेगा। इस जिले को आदर्श जिला बनाने में सभी का सहयोग होगा और चंपावत जिले को अग्रणी जिला बनाया जाएगा

 

विकल्प रहित संकल्प के तहत चंपावत को आदर्श चंपावत के साथ-साथ उत्तराखंड को आदर्श उत्तराखण्ड बनाया जाएगा

 

चंपावत जिले से हर एक अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं तथा सरलीकरण समाधान एवं संतुष्टीकरण पर जिले में कार्य किये जा रहे है

 

स्वरोजगार की गतिविधियों को बड़ाए जाने हेतु आवश्यक मूलभूत सुविधाएं बड़ाये जाने के साथ ही कृषि, ओद्यानिकी, पशुपालन, पर्यटन, मत्स्य पालन, मौन पालन व आजीविका के क्षेत्र में कार्य किया जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करो योग रहो निरोग का प्रदेशवासियों को दिया संदेश

 

जनपद चंपावत के विकास का सिलसिला लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा।

हमारी प्राथमिकता जनपद में बिजली, पानी, सड़क व मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराना है।

दो वर्षों में शत प्रतिशत गांव व तोको में विद्युत पहुंचाएंगे। सड़कों को भी प्राथमिकता से गांव में पहुंचाने हेतु मुख्यमंत्री सड़क योजना अंतर्गत प्रत्येक राजस्व ग्राम में सड़कों का निर्माण किया जा रहा हैं

 

आदर्श चंपावत का मॉडल हिमालय राज्यों के लिए एक मॉडल होग

जनपद की महिलाओं के द्वारा उत्पादित किए जा रहे उत्पादों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ रही है इस हेतु “हाउस आफ हिमालय” ब्रांड बनाया गया है

राज्य में इसे और अधिक विस्तार रूप दिया जा रहा है इसके माध्यम से महिलाओं के उत्पादों की मांग देश और दुनिया में बढ़ रही ह

एप्पल मिशन के तहत जनपद में बेहतर कार्य किया जा रहा है

उद्यान एवं कृषि के क्षेत्र में यहां के काश्तकारों व युवाओं के द्वारा अभिनव प्रयास कर स्वरोजगार के साथ-साथ औरों को भी रोजगार उपलब्ध कराया कर रहे हैं

बीते दिनों प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से राज्य आपदा से प्रभावित हुआ है तथा कई प्रकार से हमारे प्रदेश को नुकसान जनहानि व पशु हानि हुई है। सभी अपनी ओर से आपदा पीड़ितों की मदद करें। उन्होंने कहा मेरे जन्मदिन को आपदा पीड़ितों की मदद के लिए समर्पित किया जाए। यही सही मान्य में मेरा जन्मदिन होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here