Sunday, January 19News That Matters

एक जिलाधिकारी ऐसा भी जो डॉक्टर की भूमिका भी निभाते हैं … अब तक कर डाले 700 से ज्यादा अल्ट्रासाउंड

आपदा प्रबंधन के साथ सामाजिक जिम्मेदारियां भी निभा रहे जिलाधिकारी सौरभ गहरवार

जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग सौरभ गहरवार फिर नजर आए डाक्टर की भूमिका में पढ़े पूरी रिपोर्ट

स्पेशल रिपोर्ट : जिलाधिकारी सौरभ गहरवार को सलाम, शनिवार को किये बिलेश्वर सीएचसी मे लगभग 130 महिलाओं के अल्ट्रासाउंड ..

एक जिलाधिकारी ऐसा भी जो डॉक्टर की भूमिका भी निभाते हैं … अब तक कर डाले 700 से ज्यादा अल्ट्रासाउंड

जिलाधिकारी सौरभ ने स्थानीय महिलाओं की समस्या को समझते उन्होंने सीएचसी बिलेश्वर में अल्ट्रासाउंड करना शुरू किया था

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार सिविल सेवाओं में आने से पहले बतौर रेडियोलॉजिस्ट सेवाएं दे चुके हैं..

टिहरी में अपने कार्यकाल के दौरान जिला अधिकारी सौरभ ने लगातार सीएचसी बिलेश्वर में अपनी सेवाएं दी,

रुद्रप्रयाग से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिलेश्वर सीएचसी में डॉ सौरभ गहरवार लगातार अल्ट्रासाउंड की सेवाएं दे रहे हैं

डा. सौरभ गहरवार जब टिहरी जिले डीएम थे तब भी लगातार बिलेश्वर सीएचसी अल्ट्रासाउंड करने जाते रहे हैं

पिछले एक साल में सौरभ दोनों जगह लगभग 350 अल्ट्रासाउंड कर चुके हैं। साथ ही टिहरी जिले के बिलेश्वर सीएचसी में मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं

अब तक 700 से ज्यादा अल्ट्रासांउड कर चुके हैं डीएम, उनको अपने बीच पाकर अस्पताल का स्टाफ और मरीज खुश नजर आता है

 

 

आपदा प्रबंधन के साथ सामाजिक जिम्मेदारियां भी निभा रहे जिलाधिकारी सौरभ गहरवार*

*जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग फिर नजर आए डाक्टर की भूमिका में*

इन दिनों मानसून सीजन चरम पर है। बीते हफ्ते केदारघाटी में हुई अतिवृष्टि से आपदा जैसी स्थिति यात्रा मार्ग पर बनी हुई है। जिला प्रशासन ने 15 हजार से ज्यादा यात्रियों एव। स्थानीय लोगों को पैदल यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों से सुरक्षित रेस्क्यू किया है। अब सड़क एव पैदल मार्गों के पुनर्स्थापन एव केदारनाथ यात्रा को दोबारा सुचारू करने के प्रयास जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार के निर्देशन एव निगरानी में तेजी से चल रहे हैं।
हालांकि, अपनी अति व्यस्त प्रशासनिक दिनचर्या के बाद भी रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार उस जिम्मेदारी को भी निभा रहे हैं, जिसका सीधा दायित्व उन पर नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के अवकाश के बाद भी शनिवार को 90 किलोमीटर दूर टिहरी जिले के बिलेश्वर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचे और वहां करीब 130 महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किए।
जनपद रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी संभालने से पहले डॉ सौरभ गहरवार जनपद टिहरी में बतौर जिलाधिकारी एक साल अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसी दौरान उन्हें टिहरी के सीएचसी बिलेश्वर में अल्ट्रासाउंड डॉक्टर की कमी की जानकारी मिली। स्थानीय महिलाओं की समस्या को समझते हुए उन्होंने सीएचसी बिलेश्वर में अल्ट्रासाउंड करना शुरू किया। बता दें कि जिलाधिकारी सौरभ गहरवार सिविल सेवाओं में आने से पहले बतौर रेडियोलॉजिस्ट सेवाएं दे चुके हैं। टिहरी में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने लगातार सीएचसी बिलेश्वर में अपनी सेवाएं दी। पिछले वर्ष रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभालने के बाद भी बिलेश्वर के लोगों की जरूरत एवं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रुद्रप्रयाग से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिलेश्वर सीएचसी में डॉ सौरभ गहरवार लगातार अल्ट्रासाउंड की सेवाएं दे रहे हैं।
डा. सौरभ गहरवार जब टिहरी जिले डीएम थे तब भी लगातार बिलेश्वर सीएचसी अल्ट्रासाउंड करने जाते रहे हैं। वहां रेडियोलाजिस्ट न होने से आ रही दिक्कतों को देखते हुए वह खुद अल्ट्रासाउंड करते रहे हैं। टिहरी में अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने लगातार सीएचसी बिलेश्वर में अपनी सेवाएं दी। पिछले साल रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभालने के बाद उनका फोकस स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर रहा है। रेडियोलाजिस्ट होने के बाद भी वह जिला अस्पताल और सीएचसी अगस्त्यमुनि में अल्ट्रासाउंड करते रहे हैं। एक साल में वह दोनों जगह करीब 350 अल्ट्रासाउंड कर चुके हैं। साथ ही टिहरी जिले के बिलेश्वर सीएचसी में मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह वहां 700 से ज्यादा अल्ट्रासांउड कर चुके हैं। यहां रेडियोलाजिस्ट न होने के कारण डीएम को अपने बीच पाकर अस्पताल का स्टाफ और मरीज खुश नजर आए।

यह भी पढ़ें -  रक्षा मंत्री ने 670 करोड़ रुपये की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि आगमन पर रक्षा मंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए सीमांत क्षेत्रों की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण पर आभार व्यक्त किया।लागत से सात राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में बीआरओ द्वारा निर्मित 29 पुलों और छह सड़कों का उद्घाटन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *