Tuesday, December 10News That Matters

अजेंद्र ने कहा की यात्रा व्यवस्था को कुशलतापूर्वक संचालित करने के लिए सभी विभाग व एजेंसियां तत्परता से जुटी हुई हैं। ऐसे में नकारात्मक बयानबाजी से उनका मनोबल भी टूटता है

शुरुआत में क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से कुछ कठिनाइयां हुई थीं पर धामी सरकार के कुशल प्रबंधन के चलते जल्द ही यात्रा व्यवस्था सुचारू हो गई है : अजेंद्र अजय

बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा धामी सरकार के निरंतर प्रयासों का प्रतिफल है कि आज चार धाम यात्रा में इतनी भारी संख्या में श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं

अजेंद्र ने कहा की यात्रा व्यवस्था को कुशलतापूर्वक संचालित करने के लिए सभी विभाग व एजेंसियां तत्परता से जुटी हुई हैं। ऐसे में नकारात्मक बयानबाजी से उनका मनोबल भी टूटता है

यात्रा को लेकर नकारात्मक बयानबाजी कर रहे लोगों को सलाह ऐसे समय पर अनर्गल बातें करके प्रदेश की छवि धूमिल नहीं करनी चाहिए : बीकेटीसी अध्यक्ष

श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ के बावजूद मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में यात्रा बेहतर रूप से संचालित हो रही है : अजेंद्र अजय

अजेंद्र ने कहा कि इस वर्ष चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। देश-विदेश के श्रद्धालुओं का हमारे प्रदेश के धामों के प्रति भारी रुझान दिखाना उत्तराखंड वासियों के लिए गौरव की बात है

 

 

श्री बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि चार धाम यात्रा की शुरुआत में क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से कुछ कठिनाइयां जरूर हुई थीं। मगर प्रदेश सरकार के कुशल प्रबंधन के चलते जल्द ही यात्रा व्यवस्था सुचारू हो गई है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ के बावजूद8 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में यात्रा बेहतर रूप से संचालित हो रही है।
अजेंद्र ने कहा कि इस वर्ष चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है। देश-विदेश के श्रद्धालुओं का हमारे प्रदेश के धामों के प्रति भारी रुझान दिखाना उत्तराखंड वासियों के लिए गौरव की बात है।

यह भी पढ़ें -  राज्य में साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के मकसद से खुद राफ्टिंग करने उतरे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उन्होंने कहा कि कोविड काल में चारधाम यात्रा पूरी तरीके से बाधित हो चुकी थी। प्रदेश की आर्थिक की महत्वपूर्ण धुरी माने जाने वाली चारधाम यात्रा के बाधित होने से प्रदेश में निराशा का वातावरण बन गया था। मगर उसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा को पटरी पर लाने के लिए अनथक प्रयास किए। हाई कोर्ट द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर प्रदेश सरकार ने मजबूती के साथ अपना पक्ष रखा। फलस्वरुप वर्ष 2022 और 23 में चारधाम यात्रा ने नई कीर्तिमान स्थापित किया

बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के निरंतर प्रयासों का प्रतिफल है कि आज चार धाम यात्रा में इतनी भारी संख्या में श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने यात्रा को लेकर नकारात्मक बयानबाजी कर रहे लोगों को सलाह दी है कि उन्हें ऐसे समय पर अनर्गल बातें करके प्रदेश की छवि धूमिल नहीं करनी चाहिए। अपितु यात्रा व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव प्रदेश सरकार को देने चाहिए।

अजेंद्र ने कहा की यात्रा व्यवस्था को कुशलतापूर्वक संचालित करने के लिए सभी विभाग व एजेंसियां तत्परता से जुटी हुई हैं। ऐसे में नकारात्मक बयानबाजी से उनका मनोबल भी टूटता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *