देश के प्रधानमंत्री मोदी सीधे लाभार्थियों से संवाद करेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी द्वारा कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया जायेगा.

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों और रूपरेखा के संबंध में ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बैठक कर दिए निर्देश

मंत्री जोशी ने अधिकारियों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने क़ो कहा

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की थीम लखपति दीदी तथा विभिन्न विभागों के लाभार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे

मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल बनाने हेतु आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए

24 फरवरी को देहरादून में आयोजित होने राज्य स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में ग्राम्य विकास विभाग के उच्च अधिकारियों,जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक ली

देश के प्रधानमंत्री मोदी सीधे लाभार्थियों से संवाद करेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी द्वारा कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया जायेगा..

सुबे के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कैंप कार्यालय में आगामी 24 फरवरी को देहरादून में आयोजित होने राज्य स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में ग्राम्य विकास विभाग के उच्च अधिकारियों,जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक ली
बैठक में कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों तथा कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई। 24 फरवरी को देहरादून के (सर्वे स्टेडियम प्रस्तावित स्थान) में आयोजित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधे लाभार्थियों से संवाद करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कार्यक्रम प्रतिभाग किया जायेगा।
मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल बनाने हेतु आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने अधिकारियों को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम की थीम लखपति दीदी तथा विभिन्न विभागों के लाभार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे

यह भी पढ़ें -  धामी की चंपावत को सौगात : चंपावत के विकास हेतु कुल 87.28 करोड़ रुपये की 19 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया..

इस अवसर पर सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, आयुक्त ग्राम्य विकास आनद स्वरूप, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here