ड्रग फ्री देवभूमि -2025 :दून पुलिस की ANTF टीम ने इंटरस्टेट बॉर्डरों पर चलाया चेकिंग अभियान  

ड्रग फ्री देवभूमि -2025 :दून पुलिस की ANTF टीम ने इंटरस्टेट बॉर्डरों पर चलाया चेकिंग अभियान

ड्रग फ्री देवभूमि -2025:
मादक पदार्थों की तस्करी के दृष्टिगत ANTF टीम द्वारा नारकोटिक स्वान(DOG squard) के साथ की गई सघन चेकिंग

धामी जी का ड्रग फ्री देवभूमि : 2025 नशा तस्करों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है

मुख्यमंत्री के ड्रग फ्री देवभूमि के विजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है -एसएसपी देहरादून

के विजन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी नव वर्ष के दृष्टिगत जनपद में पर्यटकों की संख्या अधिक होने के कारण नशा तस्करी की संभावनाओं को देखते हुए ANTF देहरादून को इंटरस्टेट बॉर्डर चेक पोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग व मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है

उक्त निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 29.12.23 को जनपद ANTF टीम द्वारा आशारोड़ी चैक पोस्ट पर जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों द्वारा अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी हेतु नारकोटिक्स श्वान के साथ चैकिंग की कार्यवाही की गई। मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु लगातार चेकिंग जारी रहेगी !

*नशा तस्करों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है ड्रग फ्री देवभूमि के विजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है -एसएसपी देहरादून*

यह भी पढ़ें -  यूकेपीएससी का दावा : धामी सरकार ने एक साल के कार्यकाल में 6635 भर्ती की हैं, जबकि पिछले 22 सालो के दौरान 6869 भर्तियां ही हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here