पीएम मोदी का उत्तराखंड के साथ कर्म और मर्म का रिश्ता बोले धामी,
बाबा केलाश की भूमि मानसखंड
मै पीएम मोदी के आने से निश्चित तौर पर ये स्थान विश्व मानचित्र पर छाएंगे…
पीएम मोदी का 12 अक्टूबर को उत्तराखंड में प्रस्तावित दौरा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आदि कैलाश, पर्वती कुंड, गुजी , सहित जागेश्वर धाम जायेगे इसके साथ ही प्रधानमंत्री जी पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारे पूरे उत्तराखंड के लिए ये बहुत ही हर्ष और खुशी का माहौल है ..
वे जब भी आते हैं तो उनका पूरा उत्तराखंड बेसब्री से इंतजार करता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के साथ कर्म और मर्म का रिश्ता हे…..
मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद.. केदारनाथ में पुनर्निर्माण का कार्य हो… या आल वेदर रोड कि बात.. हो.. बद्रीनाथ जी का पुनर्निर्माण का कार्य हो…
हेमकुंड, केदारनाथ के लिए रोपवे की सौगात.. / शिलान्यास कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन … हवाई कनेक्टिविटी का विस्तार , ऋषिकेश एम्स का संचालन ….
और अब उसी प्रकार से बाबा केलाश कि भूमि मानस खंड का भी.. विस्तार हो रहा हे.. जो प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता में हैं .. और राज्य सरकार भी इस पर काम कर रही हैं.. और इन स्थानों पर पीएम मोदी के आने. से निश्चित तौर से … विश्व के पर्यटन के क्षेत्र में…. टूरिज्म के क्षेत्र में ये स्थान विश्व मानचित्र पर छाएंगे ..
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड की देवतुल्य सवा करोड़ जनता की तरफ से.स्वागत भी करता हूं अभिनंदन भी.करता हू…..
प्रार्थना भी करता हू.. कि वे दीर्घायु हो और लंबे समय तक बाबा केदार की बाबा जागेश्वर की कृपा उन पर बनी रहे मां पूर्णागिरि का आशीर्वाद बना रहे…कि दीर्घकाल तक उनका नेतृत्व हमें प्राप्त होता रहे..