मध्य प्रदेश की जन आशीर्वाद यात्रा में शिवराज मामा और धामी की जोड़ी जम गई, धामी ने की जनता से अपील मध्य प्रदेश में फिर से कमल खिलाना है
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मध्य प्रदेश में जमकर हुआ स्वागत…
मध्य प्रदेश की जन आशीर्वाद यात्रा में शिवराज मामा और धामी की जोड़ी जम गई
मध्य प्रदेश की सड़कों के किनारे चप्पा चप्पा पर मुख्यमंत्री धामी का पोस्टर लगा हुआ था..
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बुलडोजर पर सवार होकर मध्य प्रदेश की देव तुल्य जनता ने फूल बरसाकर किया धामी का स्वागत
जन आशीर्वाद यात्रा में लाखों का उमड़ा सैलाब … बोले धामी आपको देखकर हो गया विश्वास… वापस आ रही है डबल इंजन की सरकार….
मुख्यमंत्री धामी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऊपर फूलों की हो रही थी बरसात…
हर तरफ हों रही थी..भाजपा की जय जय कार…
मुख्यमंत्री धामी ने आज मध्य प्रदेश में.. स्टार प्रचारक के रूप में ताबड़तोड़ दो जनसभाओ को संबोधित किया …
धामी ने पहले खुरई और फिर
बीना में आयोजित जनसभा में लाखों की तादात में आए लोगों को संबोधित किया….
बोले धामी.. शिवराज मामा विकास के नये आयाम स्थापित कर रहे है..
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास के जो कार्य आरंभ हुए थे कार्य पूर्ण होने के बाद विकास की गाथा स्वयं बता रहे हैं ..
मुख्यमंत्री धामी ने भारी जनसभा में कहा कि असली मामा तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है
क्योंकि उन्होंने प्रदेश की अपने सभी भांजे भांजियो के भविष्य को सुधारने के लिए जितना काम किया उतना कम एक मामा ही अपने भांजे भांजियो के लिए कर सकता है..
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मध्य प्रदेश में न सिर्फ सड़क बिजली और पानी की समस्या दूर हुई बल्कि शिक्षा स्वास्थ्य सुशासन और विकास के सभी मैं माप डंडो पर प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है..
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि..
डबल इंजन का मतलब है हर घर जल,हर घर,बिजली हर घर गैस कनेक्शन, डबल इंजन का मतलब है कि गरीबों को पक्का घर और हर घर में शौचालय ,डबल इंजन का मतलब है आयुष्मान भारत
डबल इंजन का मतलब है गरीब को निशुल्क अनाज
डबल इंजन का मतलब है पक्की सडके..
डबल इंजन का मतलब है युवाओं को बेहतर शिक्षा.
डबल इंजन का मतलब है एक भारत श्रेष्ठ भारत
धामी ने कहां की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हों रहा है..
इसके साथ ही धामी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि… जिन सरकारों ने इस देश पर राज किया उन्होंने उत्तराखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की पहचान को खत्म करने का भरपूर प्रयास किया…
कांग्रेस की सरकार ने जो हमें दिया उसे हम औरहम कभी आपातकाल तो कभी विभिन्न घोटाले के नाम से जानते हैं
धामी यही नहीं रुके और कह डाला कि विपक्ष के नौसखियां नेता सनातन को खत्म करने जैसे.. बेतुकी की बातें करते हैं ..
उन्हें यह नहीं मालूम कि जब बाबर और. औरंगजेब जैसे क्रूर शासक सनातन को खत्म नहीं कर पाए तो फिर यह घमंडियां गठबंधन के घमंडियां नेता क्या चीज है…
मुख्यमंत्री धमी विपक्ष पर जमकर बरस रहे थे.. वही मध्य प्रदेश सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ कर रहे थे.. और बता रहे थे की डबल इंजन के लाभ का यही फायदा होता है..
मुख्यमंत्री धामी ने अपनी दोनों जन सभाओ में जनता से अपील की.कि. मध्य प्रदेश के संपूर्ण विकास के लिए. शिवराज मामा को फिर से मुख्यमंत्री बनना है… पीएम मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने में हमें अपना योगदान सुनिश्चित करना है