विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था कोटद्वार में एसजीआरआर पैरामैडिकल कॉलेज खोले जाने पर स्पीकर ने जताया आभार

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था

कोटद्वार में एसजीआरआर पैरामैडिकल कॉलेज खोले जाने पर स्पीकर ने जताया आभार

एसजीआरआर ग्रुप के द्वारा चिकित्सा, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की

 

देहरादून

 

उत्तराखण्ड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने श्री दरबार साहिब में मत्था टेक कर श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की व उनसे आशीर्वाद लिया।
वही खण्डूडी ने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय द्वारा कोटद्वार में पैरामैडिकल कॉलेज खोले जाने पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान दोनों के बीच उत्तराखण्ड के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी का श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया
श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष को श्री दरबार साहिब का स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मुलाक़ात में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।
जिस पर श्री महाराज जी ने कहा कि
एसजीआरआर ग्रुप कोटद्वार में मेडिकल शिक्षा व नर्सिंग कॉलेज की सम्भावनाओं को तलाशेगा
और राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल हर सम्भव सहयोग करेगा

वही श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का कृषि विभाग कोटद्वार में मशरूम उत्पादन, शहद उत्पादन, मतस्य पालन पर विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाएगा।

इसके साथ ही श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल़ व श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन की ओर से किये जा रहे कार्यों से अगवत कराया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने चिकित्सा, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में एसजीआरआर के संस्थानों के द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की व श्री महाराज जी को संस्थानों के कुशल संचालन पर बधाई दी…

यह भी पढ़ें -  देहरादून:चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन भाजपा प्रत्याशी राजपुर रोड़ विधानसभा खजानदास के पक्ष में उमड़ा ऐतिहासिक जनसैलाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here