Sunday, July 6News That Matters

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में मंगलवार को किसान मेला लघु एवम् सूक्ष्म उद्योग मंत्री, उत्तराखण्ड चन्दन राम दास करेंगे किसान मेले का शुभारंभ

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में मंगलवार को किसान मेला लघु एवम् सूक्ष्म उद्योग मंत्री, उत्तराखण्ड चन्दन राम दास करेंगे किसान मेले का शुभारंभ



 

विश्वविद्यालय ने किसानों एवम उद्यमियों के लिए 50 से अधिक निःशुल्क स्टॉल्स उपलब्ध करवाए

 

किसान अपने उत्पादों की बिक्री करेंगे व आधुनिक किसानी की बारीकियों से रूबरू होंगे

पहाड़ी व्यंजन बढ़ाएंगे मेले की रौनक

देहरादून।

 

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में मंगलवार 28 फरवरी को किसान मेला आयोजित हो रहा है। किसान मेले में उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों से किसान अपने उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री के लिए पहुंच रहे हैं। किसानों को राष्ट्रीयकृत बैंक की ओर से कृर्षि और सरकारी कृर्षि योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। यह जानकारी किसान मेला के समन्वयक डॉ दीपक सोम ने दी।
मंगलवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पथरी बाग कैंपस में लघु एवम् सूक्ष्म उद्योग मंत्री, उत्तराखण्ड चन्दन राम दास किसान मेले का शुभारंभ करेंगे। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ओर से किसानो एवम उद्यमियों को 50 से अधिक स्टाल्स निःशुल्क उपलब्ध करवाए गए हैं। श्री गुरु राम राम विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के डॉ दीपक सोम ने जानकारी दी कि किसान मेले का उद्देश्य उत्तराखण्ड के किसानों को आधुनिक किसानी की बारीकियों से रूबरू करवाना, किसानों को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए मंच प्रदान करना एवम् कृषि सम्बन्धित जानकारियों से अवगत कराना हैं। मेले के दौरान कृषि वैज्ञानिक भी मौजूद रहेंगे, पशु चिकत्सक किसानों को पशुओं की देखरेख व बीमारियों से बचाव की जानकारी भी देंगे।

यह भी पढ़ें -  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर को राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में प्रथम पुरस्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *