पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को क्यों बोला थैंक-यू?

भाजपा के शीर्ष नेताओं की जुबां पर सिर्फ अपना ही नाम देख पूर्व सीएम हरीश रावत गदगद हैं। सोशल मीडिया के जरिए रावत ने कहा कि कभी विरोध की भी सराहना करनी चाहिये। यूं तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उच्च पदस्थ व्यक्ति हैं। और हमारे सैद्धांतिक विरोधी भी हैं। अब मेरे उत्तराखंडियत के मिशन के लिए वो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंडी टोपी पहनकर ब्रांडिंग कर रहे हैं तो धन्यवाद तो बनता है।

रावत ने कहा कि भाजपा की सरकार ने पांच साल तक उत्तराखंड और उत्तराखंडियत को कुचला रखा। अब चुनाव में उनको उत्तराखंडियत की याद आई है। इसका स्पष्ट अर्थ है कि भाजपाई प्रायश्चित कर रहे हैं। रावत ने चुटकी लेते हुए कहा कि अमित शाह जी को इसलिये भी धन्यवाद बनता है कि जब पहली बार चुनाव अभियान का श्री गणेश करने आये तब उन्होंने 13 बार अपने भाषणों में मेरी आलोचना कर मेरा नाम लिया। दूसरे चरण के शुरुआत के लिए आये तब भी आठ बार मेरा नाम लिया।

यह भी पढ़ें -  उतराखंड. भीषण सड़क हादसे में सीपीयू दरोगा की दर्दनाक मौत लोकेशन - काशीपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here