Wednesday, July 2News That Matters

देहरादून : नाम है किशन जो करने चला था 4 साल की के साथ दुष्कर्म , पार्किंग में छुपे इस भेड़िये को पुलिस ने किया गिरफ्तार ( देहरादून रहो सावधान किसी पर भी विस्वास करना मुस्किल )

देहरादून : नाम है किशन जो करने चला था 4 साल की के साथ दुष्कर्म , पार्किंग में छुपे इस भेड़िये को पुलिस ने किया गिरफ्तार ( देहरादून रहो सावधान किसी पर भी विस्वास करना मुस्किल )



 

मिली जानकारी अनुसार राजधानी देहरादून में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिशकीपिंग का कार्य करता है। उसने उनकी चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जिसके बाद जांच में पुलिस को पता लगा कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपित ट्रफलगर फ्लैट-सी की पार्किंग के पीछे छुपा है। वही पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान किशन कुमार पुत्र हजारी शर्मा निवासी वीरवार थाना महेशी जनपद साहरसा (बिहार) वर्तमान करनपुर थाना डालनवाला के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -  कथा शुरू होने से पूर्व नगर में निकाली विशाल शोभायात्रा/रैली हजारों लोग हुए शामिल,गौमाता को राष्ट्रमाता के पद पर प्रतिष्ठा दिलवाने हेतु..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *