उत्तराखण्ड के पहाड़ से लेकर मैदान तक आये 2160 पाजिटिव केस तो 24 लोगो की मौत

उत्तराखण्ड के पहाड़ से लेकर मैदान तक आये 2160 पाजिटिव केस तो 24 लोगो की मौत

 

 

आज 2160 नए संक्रमित मरीज सामने आए है।

वहीं आज 24 मरीजों की मौत हुई है

प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 18864 पार पहुंच गई है।

 

जबकि कुल मरीजों की संख्या 126193 पहुंच गई है।

जबकि अभी तक 102899 मरीज ठीक हुए हैं.

प्रदेश में अब तक 1892 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 649 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

हरिद्वार में 461

उधम सिंहनगर में 224

अल्मोड़ा में 79

बागेश्वर 7

चमोली में 22

चंपावत में 15

नैनीताल में 322

पौड़ी में 114

पिथौरागढ़ 4

रुद्रप्रयाग में 32

टिहरी में 142

उत्तरकाशी में 89

यह भी पढ़ें -  शहरी विकास मंत्री ने कहा कि परेड ग्राउण्ड तथा पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट वाटर मीटर लगाने का कार्य भी लगभग पूर्ण कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here