Saturday, July 5News That Matters

उत्तराखंड के देहरादून ,हरिद्वार, नैनीताल ,उद्यम सिंह नगर में जारी है कोरोना का तांडव आज आये 2757 पाजिटिव केस तो 37 लोगो की मौत सहित देखे पूरी रिपोर्ट

*उत्तराखंण्ड में आज आये 2757 पाजिटिव केस तो 37 लोगो की मौत*



उत्तराखंड के देहरादून ,हरिद्वार, नैनीताल में 3बिक ,उद्यम सिंह नगर में जारी है कोरोना का तांडव

आज 2757 नए संक्रमित मरीज सामने आए है।

वहीं आज 37 मरीजों की मौत हुई है

प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 15386 पार पहुंच गई है।

 

जबकि कुल मरीजों की संख्या 121403 पहुंच गई है।

जबकि अभी तक 101659 मरीज ठीक हुए हैं.

प्रदेश में अब तक 1856 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

*आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 1179 कोरोना संक्रमित मरीज मिले*

*हरिद्वार में 617*

उधम सिंहनगर में 265

अल्मोड़ा में 52

बागेश्वर 15

चमोली में 28

चंपावत में 44

नैनीताल में 248

पौड़ी में 155

पिथौरागढ़ 12

रुद्रप्रयाग में 79

टिहरी में 50

उत्तरकाशी में 14

यह भी पढ़ें -  1500 नर्सिंग स्टाफ, 750 एएनएम, 500 सीएचओ, 500 डॉक्टर्स, 378 मेडिकल कॉलेज हेतु असिस्टेंट प्रोफेसर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, हरिद्वार, रूद्रपुर मेडिकल कॉलेज हेतु 3700 पदों पर नियुक्तियां देने जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *