पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोरोना से जंग जीतकर एम्स से हुए डिस्चार्ज , देहरादून में ले रहे है स्वास्थ्य लाभ , सांसद अनिल बलूनी का जताया आभार

हरीश रावत बोले थैंक्यू अनिल बलूनी ।।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज एम्स से डिस्चार्ज हो गए हैं ।।
हरीश रावत कोरोना से जंग जीतकर देहरादून  पहुच गए है वे इससे पहले    एम्स में एडमिट थे ।।

हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट करते हुए  उन सभी तमाम लोगों का आभार जताया जिन्होंने  उनकी सकुशल सेहत के लिए कामना की ।।
हरीश रावत  ने यह भी लिखते हुए सांसद  अनिल बलूनी का आभार व्यक्त किया कि ” सार्वजनिक जीवन ने कुछ लोगों ने मेरे प्रति अतिरिक्त संवेदना दिखाई , उनमे से एक श्री अनिल बलूनी जी है ।।
इनका सौहार्द सार्वजनिक जीवन की मेरी पूंजी बनकर रहेगा “

बता दे के जब हर दा जब  कोरोना पॉजिटव हो गए थे तो उनके  एम्स

में बेहतर इलाज के लिए बलूनी ने अस्प्ताल प्रशासन से लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी  बात  की थी 

यह भी पढ़ें -  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रानीखेत, द्वाराहाट, जागेश्वर, सोमेश्वर में की जनसभाएं, कहा उत्तराखंड को बनाएंगे विकास का मॉडल


उत्तराखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here