गुरु राम राय जी व महाराज जी के जयकारों के साथ हुवा ऐतिहासिक झंडे जी का आरोहण सबको बधाई

गुरु राम राय जी व महाराज जी के जयकारों के साथ हुवा ऐतिहासिक झंडे जी का आरोहण सबको बधाई

ऐतिहासिक श्रीझंडे जी का आरोहण के साथ ही दो दिवसीय सूक्ष्म झंडा मेला शुरू हो गया।
आज दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर श्रीगुरुराम राय दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के सानिध्य में श्री झंडेजी का आरोहण किया गया

 श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेला शुक्रवार को झंडे जी के आरोहण के साथ शुरू हो गया।
उत्तराखंड के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों से पहुंचे हजारों श्रद्धालु इस अविस्मरणीय क्षण के साक्षी बने।
बात दे कि
कोरोनाकाल को देखते हुए इस बार मेला सिर्फ दो दिवसीय होगा। वैसे सामान्य दिनों में झंडा मेला लगभग एक माह तक चलता रहा है। 
आज दरबार साहिब में सुबह सर्वप्रथम झंडे जी की विधि-विधान से पूजा हुई। इसके बाद झंडे जी को गिलाफ चढ़ाने की रस्म शुरू हुई। पहले सादे और शनील के गिलाफ चढ़ाए गए। इस दफा दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सौभाग्य रोपड़ (पंजाब) के जैलसिंह नगर निवासी जसवीर सिंह को प्राप्त हुआ। 
उनके दादा ने लगभग 100 साल पहले दर्शनी गिलाफ चढ़ाने के लिए दरबार साहिब में बुकिंग कराई थी।
दोपहर 2:12 बजे दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के दिशा-निर्देशन में झंडे जी का आरोहण हुआ। इसके साथ ही पूरा वातावरण गुरु महाराज और झंडे जी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।

कोरोनाकाल होने के चलते इस बार झंडे जी के मेले में शामिल होने के लिए अन्य वर्षों के मुकाबले कम संख्या में श्रद्धालु देहरादून पहुंचे थे

यह भी पढ़ें -  नोडल अधिकारी, एजेंसी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वन पंचायतों का लें सहयोग :धामी

वहीं, बाहर से आई कुछ संगतें झंडे जी का आरोहण संपन्न होने के बाद शुक्रवार को ही दरबार साहिब में मत्था टेक अपने शहरों के लिए रवाना हो गईं।
अब रविवार को नगर परिक्रमा निकाली जाएगी।
इसके लिए दरबार साहिब प्रबंधन और मेला समिति तैयारियों में जुट गए हैं। 
सीएम तीरथ और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने भी झंडा मेले के शुभकामनाएं दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here