Saturday, March 15News That Matters

जनपद रुद्रप्रयाग भट्ट गाँव विकास खंड अगस्त मुनि के निवासी पंकज भट्ट बने उत्तराखंड eco Tourism bord में सलाहकार

जनपद रुद्रप्रयाग भट्ट गाँव विकास खंड अगस्त मुनि के निवासी पंकज भट्ट बने उत्तराखंड eco Tourism bord में सलाहकार।
पूर्व में भी garhwal मंडल विकास निगम के रहे निदेशक व सांसद प्रतिनिधि।
पंकज भट्ट ने कहा कि eco Tourism से home stay को दिया जाएगा बढावा साथ ही ट्रैकिंग camping के साथ युवाओ को Adventure Tourism का प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा। ।
ताकि 4 माह चलने वाली बद्री केदारनाथ यात्रा पर हमारा युवा निर्भर नहीं रहे। ।
केदार घाटी व कार्तिक स्वामी में पर्यटन से रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। ।

यह भी पढ़ें -  यह बच्चा एक नेपाली मजदूर द्वारा कंडी से केदारनाथ ले जाया जा रहा था किंतु रास्ते में कंडी से अचानक बच्चा 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *