Tuesday, July 1News That Matters

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के निर्देश- CM QRT के तहत जनसमस्याओं का शीघ्र हो समाधान

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा प्रदेश में जनशिकायतों व समस्याओं का मौके पर निराकरण मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा प्रदेश में जनशिकायतों व समस्याओं का मौके पर निराकरण मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य है।



इसके तहत क्विक रिस्पॉन्स टीम खंड तथा ग्राम स्तरीय समस्याओं का समाधान कर रही है। ‘मुख्यमंत्री त्वरित कार्रवाई टीम’ (CM QRT) का गठन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाने के लिए किया गया है।

इसके तहत विकासखंड स्तर पर हर सप्ताह न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर दो त्वरित समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें जिला, विकासखंड एवं तहसील स्तर के उच्च स्तरीय अधिकारी भाग लेकर मौके पर ही जनसमस्याओं का निराकरण कर रहे हैं।

विगत 75 दिनों में लगभग 950 समस्याओं का समाधान किया गया है। सभी जिलाधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों को पुनः निर्देशित किया जाता है कि, मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत जनसमस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र समाधान करवाएं।

यह भी पढ़ें -  धामी सरकार 2.0 :रामविलास यादव के सस्पेंशन के आदेश हुए निर्गत भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री का कड़ा संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *