मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र 28 दिसंबर से प्रवास पर, सरकार के काम काज का लेंगे वास्तविक फीडबैक

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद 28 से 30 दिसंबर तक जिलों में प्रवास करेंगे। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने चार से सात दिसंबर के उत्तराखंड प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों को जिलों में प्रवास के निर्देश दिए थे। हालाकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र इससे पहले ही अपने प्रवास पर जाने की जानकारी साझा कर चुके थे। जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।

इस दौरान सभी मंत्री राज्य व केंद्र सरकार की उपलब्धियों से जनता को रूबरू कराएंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जिलों के भ्रमण का कार्यक्रम तय किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री 28 दिसंबर को अल्मोड़ा, 29 दिसंबर को चमोली और 30 दिसंबर को रुद्रप्रयाग जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सरकार के काम काज का वास्तविक फीडबैक लेंगे।

यह भी पढ़ें -  पुष्कर राज में 45 दिन में लिए गए जनहित में 70 महत्वपूर्ण निर्णय, ओर अगले 4 महीने में ताबड़तोड़ होगी बेटिंग


उत्तराखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here