Tuesday, July 1News That Matters

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र 28 दिसंबर से प्रवास पर, सरकार के काम काज का लेंगे वास्तविक फीडबैक

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद 28 से 30 दिसंबर तक जिलों में प्रवास करेंगे। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने चार से सात दिसंबर के उत्तराखंड प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों को जिलों में प्रवास के निर्देश दिए थे। हालाकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र इससे पहले ही अपने प्रवास पर जाने की जानकारी साझा कर चुके थे। जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।



इस दौरान सभी मंत्री राज्य व केंद्र सरकार की उपलब्धियों से जनता को रूबरू कराएंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जिलों के भ्रमण का कार्यक्रम तय किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री 28 दिसंबर को अल्मोड़ा, 29 दिसंबर को चमोली और 30 दिसंबर को रुद्रप्रयाग जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सरकार के काम काज का वास्तविक फीडबैक लेंगे।

यह भी पढ़ें -  हरदा के धामी ने भी भरी अपनी हामी सदन में की उत्तराखंड के लोकप्रिय नेता अनिल बलूनी की जमकर तारीफ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *