
उत्तराखण्ड के पौडी वासियों में खुशी, पाबो सेंटर में नार्मल डिलीवरी के साथ, सिजेरियन डिलीवरी भी हो रहीं है ( जिला अस्पताल पौड़ी को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा पीपीपी मोड पर किया जा रहा है संचालित )
उत्तराखण्ड के पौडी वासियों में खुशी, पाबो सेंटर में नार्मल डिलीवरी के साथ, सिजेरियन डिलीवरी भी हो रहीं है ( जिला अस्पताल पौड़ी को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा पीपीपी मोड पर किया जा रहा है संचालित )
देहरादून।
जिला अस्पताल पौड़ी ;पौड़ी कलस्टर को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित किया जा रहा है।
पीपीपी मोड पर संचालन के बाद पौड़ी कलस्टर के अन्तर्गत आने वाले जिला अस्पताल पौड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाबो व घण्डियाल सेंटरों की स्वास्थ्य सेवाओं में आमूलचूल परिवर्तन हुए हैं।
पौड़ी कलस्टर की सुविधाओं से आमजन भी काफी खुश हैं।
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जिला अस्पताल पौड़ी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाबो में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया व मरीजों को दी जा रही सुविधाएं पर प्रसन्तता व्यक्त ...