
वेलेंटाइन डे पर पत्नी ने पति को किडनी देकर इज़हारे मुहब्बत की उत्कृष्ट मिसाल पेश की
वेलेंटाइन डे पर पत्नी ने पति को किडनी देकर इज़हारे मुहब्बत की उत्कृष्ट मिसाल पेश की
देहरादून।
करनी है रब से एक गुजारिश, तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जन्म में साथी हो तुम जैसा, या फिर कभी जिन्दगी ही न मिले
यह पंक्तियां कोटद्वार निवासी प्रीति ने अपने पति अमिताभ को वेलेंटाइन डे पर किडनी देकर चरितार्थ कर दी।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के यूरोलाॅजी व नैफ्रोलाजी की टीम ने मिलकर वेलेंटाइन डे पर मरीज़ का सफल किडनी प्रत्यारोपण किया।
आयुष्मयान योजना के अन्तर्गत मरीज़ का किडनी प्रत्यारोपण किया गया।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में आयुष्मयान योजना के अन्तर्गत पहले भी किडनी प्रत्यारोपण हो चुका है।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने पूरी टीम को बधाई दी।
काबिलेगौर है कि कोटद्वार निवासी अमिताभ राणा को लंबे समय से गुर्दा र...