एसजीआरआर विश्वविद्यालय के जॉब उत्सव में नौकरी पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे
एसजीआरआर विश्वविद्यालय के जॉब उत्सव में नौकरी पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे
एसजीआरआर विश्वविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन
100 छात्र-छात्राओं का
कैंपसप्लेसमेंट, साढ़े चार लाख से साढ़े छः लाख का पैकेज मिला
देहरादून।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में फार्मास्यूटिकल, आई.टी., मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, ऑटोमाबाइल, रियल इस्टेट, एल एण्ड टी, टाइम्स ऑफ इण्डिया, पंतजलि, हाइक एजुकेशन सहित 16 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट किया। एक दिवसीय रोजगार मेले में एक हज़ार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, 100 छात्र-छात्राएं चयनित हुए। साढ़े चार लाख से साढ़े छः लाख पैकेज पर छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। यह जानकारी एसजीआरआर विश्वविद्यालय प्लेसमेंट समन्वयक डॉ मनीषा मैदुली ने दी।
बुधवार को एसजीआरआर विश्वविद्यालय के पटेल नगर कैंपस में...