हवा में चहलकदमी करते हुए ड्रोन कैमरे ने खोला कच्ची शराब बनाने के अड्डे का राज ड्रोन की मदद से जंगलो व नालों के बीच बनाए गए अड्डे तक पहुंची हरिद्वार पुलिस टीम *आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अवैध कार्य करने वालों में मचा हड़कंप छुपाकर रखा गया
हवा में चहलकदमी करते हुए ड्रोन कैमरे ने खोला कच्ची शराब बनाने के अड्डे का राज
ड्रोन की मदद से जंगलो व नालों के बीच बनाए गए अड्डे तक पहुंची हरिद्वार पुलिस टीम
*आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अवैध कार्य करने वालों में मचा हड़कंप*
*छुपाकर रखा गया करीब 10 हजार लीटर लाहन व शराब बनाने के उपकरण किए नष्ट*
*जंगल व नालो में छुप कर कच्ची शराब का कारोबार रखने वालो को किया जा रहा है चिन्हित*
*दो शराब तस्करों के विरुद्ध भी की गई गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई*
*कोई कहीं भी छुप कर गलत काम कर रहा हो, हमारी पुलिस टीम के रडार पर है, कड़ी कार्रवाई की जाएगी :: एसएसपी*
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *"डिग्री देवभूमि मिशन 2025"* को सफल बनाकर समाज को सुधारने के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के तहत लक्सर पुल...