Friday, March 14News That Matters

Tag: the BJP asked them to ‘hand join hands’ while apologizing for their mistakes.

गलतियों के लिए कांग्रेस निकाले हाथ जोड़ो यात्रा: भट्ट देहरादून 18 जनवरी। भाजपा ने कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा पर कटाक्ष करते हुए उन्हेंअपनी गलतियों के लिए माफी मांगते हुए ‘हाथ जोड़ों’ यात्रा निकालने की सलाह दी

उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल, हमारे बारे में
गलतियों के लिए कांग्रेस निकाले हाथ जोड़ो यात्रा: भट्ट   देहरादून 18 जनवरी।       भाजपा ने कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा पर कटाक्ष करते हुए उन्हेंअपनी गलतियों के लिए माफी मांगते हुए 'हाथ जोड़ों' यात्रा निकालने की सलाह दी है ।   प्रदेश अध्यक्ष   महेंद्र भट्ट ने मीडिया द्वारा पूछे सवाल के जबाब में कहा कि जनता तो लगातार कई चुनावों में नकारते हुए कांग्रेस से पहले ही हाथ जोड़ चुकी है । इसलिए यह बेहतर होगा वे अपनी ही पार्टी के नेताओं के आपस में हाथ से हाथ जोड़ने का प्रयास करें ।   प्रदेश अध्यक्ष   महेंद्र भट्ट ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राहुल, प्रियंका या उनका कोई भी दिग्गज कैसी भी यात्रा निकाल ले, विश्वसनीयता शून्य कांग्रेस का 'साथ और हाथ' दोनों जनता हमेशा के लिए छोड़ चुकी है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी ...