Monday, July 7News That Matters

Tag: the agenda of the meeting should be discussed directly

धामी सरकार 2.0: मुख्यमंत्री धामी ने कहा बैठको में स्वागत संबंधी औपचारिकताओं को बंद करे ,सीधे बैठक के एजेंडा की हो  चर्चा, बैठको में केवल बातचीत ही नहीं बल्कि समाधान भी निकले। 

धामी सरकार 2.0: मुख्यमंत्री धामी ने कहा बैठको में स्वागत संबंधी औपचारिकताओं को बंद करे ,सीधे बैठक के एजेंडा की हो चर्चा, बैठको में केवल बातचीत ही नहीं बल्कि समाधान भी निकले। 

उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल
धामी सरकार 2.0: मुख्यमंत्री धामी ने कहा बैठको में स्वागत संबंधी औपचारिकताओं को बंद करे ,सीधे बैठक के एजेंडा की हो चर्चा, बैठको में केवल बातचीत ही नहीं बल्कि समाधान भी निकले।      मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढवाली सभागार में उत्तराखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 17 वींं बैठक आयोजित की गई। काफी लम्बे समय से बोर्ड की बैठक न होने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बोर्ड की बैठक नियमित तौर पर समय से आयोजित की जाएं। सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर काम करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में नया वर्क कल्चर लाए हैं। हमें राज्य में जनहित के उद्देश्य से कार्य संस्कृति में सुधार लाना है मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठको में स्वागत संबंधी औपचारिकताओं को न करते हुए सीधे बैठक के एजेंडा पर चर्चा की जाए।...