
अभिनव थापर के ” लड़ाई अभी बाकी है, हिसाब अभी बाकी है ” अभियान के तहत देहरादून के निजी अस्पताल ने लौटाई 75 हजार की राशि
*अभिनव थापर के " लड़ाई अभी बाकी है, हिसाब अभी बाकी है " अभियान के तहत देहरादून के निजी अस्पताल ने लौटाई 75 हजार की राशि ।*
देहरादून।
कोरोना महामारी में निजी अस्पतालों की ओर से मचाई गई लूट के खिलाफ देहरादून निवासी अभिनव थापर की ओर से चलाए गए अभियान " लड़ाई अभी बाकी है, हिसाब अभी बाकी है" मुकाम पर पहुंचने लगा है। *अभियान के माध्यम से देहरादून निवासी नरेश बत्रा को देहरादून के एक निजी अस्पताल ने 75 हजार रुपये* *(75,000) लौटाए हैं।*
नरेश बत्रा ने बताया कि उनकी माता राजकुमारी बत्रा व उनकी पुत्रवधु नेहा बत्रा को कोरोना संक्रमित होने के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उपचार के दौरान लाखों रुपये का बिल की वसूली की गई । मैने अभिनव थापर की मुहिम के बारे में सुना और उनसे संपर्क किया ।उनके इस अभियान से जुड़ने के बाद उन्होंने मेरी बहुत मदद करी और मुझे उस अस्तपाल ने 19 ...