
मृतक शिक्षक के तबादले पर शिक्षा मंत्री का सख्त रूख* *महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को दिये जांच के निर्देश
*मृतक शिक्षक के तबादले पर शिक्षा मंत्री का सख्त रूख*
*महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को दिये जांच के निर्देश*
*कहा, समिति गठित कर तीन दिन के भीतर करें कार्रवाई*
देहरादून, 14 जुलाई 2022
रूद्रप्रयाग जनपद में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत मृतक शिक्षक का तबादला किये जाने पर सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने सख्त रूख अपनाया है। डॉ0 रावत ने सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों की खबरों का संज्ञान लेते हुये महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को मामले में समिति गठित कर तत्काल जांच के निर्देश दिये। विभागीय मंत्री ने इस प्रकरण को घोर लापरवाही मानते हुये संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश महानिदेशक शिक्षा को दिये हैं।
शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि रूद्रप्रयाग जनपद में वार्षिक स्थानांतरण-2022-23 के तहत एक मृतक शिक्षक के तबादले का प्रकर...