JE/AE भर्ती परीक्षा प्रकरण में एसआईटी को मिली एक और सफलता ₹50 हजार के इनामी सहित 3 आरोपी दबोचे
JE/AE भर्ती परीक्षा प्रकरण में एसआईटी को मिली एक और सफलता ₹50 हजार के इनामी सहित 3 आरोपी दबोचे
इनामी अभियुक्त के बैंक खाते/एफडी (लगभग 13 लाख 41 हजार रुपए) फ्रीज
आरोपियों द्वारा अभ्यर्थियों को किराए के घर में एकत्रित कर पेपर कराया था उपलब्ध
गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या पहुंची 09
पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त राजपाल को लिया था रिमांड पर, हुए कई खुलासे*
भर्ती प्रकरण से कमाए इन्ही रुपयों से राजपाल द्वारा लक्सर स्थित ज्वेलर्स से खरीदी थी लगभग 3 लाख 60 हजार की ज्वैलरी
जीएसटी से बचने के लिए ज्वेलर्स ने दिया था कच्चा बिल ज्वेलर्स के विरुद्ध भी होगी कार्यवाही
एसआईटी
JE/AE भर्ती परीक्षा प्रकरण में थाना कनखल में दर्ज मुकदमें की विवेचना कर रही S.I.T. टीम को मुकदमे से सम्बन्धित 50 हजार के इनामी अभियुक्त सहित 03 अभियुक्तों दबोचने में सफलता हाथ लगी।
इनामी अभियुक्त अनुराग पांडे के ...