
एसजीआरआर पटेल नगर इलेवन ने जीता क्रिकेट का खिताब कुलदीप की आतिशी पारी का दर्शकों ने जमकर उठाया लुत्फ, चौके छक्कों की लगाई झड़ी
एसजीआरआर पटेल नगर इलेवन
ने जीता क्रिकेट का खिताब कुलदीप की आतिशी पारी का दर्शकों ने जमकर उठाया लुत्फ, चौके छक्कों की लगाई झड़ी
कब्ड्डी फाइनल के हीरो रहे ह्यूमैनिटीज के रितेश पुण्डीर
बॉस्केटबॉल बालिका वर्ग का पैरामैडिकल व बालक वर्ग का खिताब ह्यूमैनिटीज ने जीता
देहरादून।
एसजीआरआर विश्वविद्यालय देहरादून में खेल उत्सव 2022 में रविवार को क्रिकेट, कैरम, कबड्डी, बास्केटबॉल, खो-खो और शतरंज के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गए। कब्बड्ी के रोमांचक व कांटे के स्कोर वाले मुकाबले में ह्मुमैनिटीज़ के रितेश पुण्डीर गेम चेंजर साबित हुए। उन्होंने ने ह्यूमैनिटीज़ को आखिरी 20 सेकेण्ड में रेड पर स्कोर दिलवाकर खिताबी जीत दिलवाई। क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में एसजीआरार पटेल नगर की टीम ने मेडिकल इलेवन की टीम को क...