
एसजीआरआर पटेल नगर कैंपस ने पथरी बाग कैंपस को दी शिकस्त बॉलीबाल में बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज़, सीएनआईटी, मेडिकल कॉलेज व मैनेजमेन्ट ट एण्ड कामर्स स्टडीज़ अगले दौर में थ्रो बॉल में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज और स्कूल ऑफ नर्सिंग फाइनल में पहुंचे
एसजीआरआर पटेल नगर कैंपस ने
पथरी बाग कैंपस को दी शिकस्त
बॉलीबाल में बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज़, सीएनआईटी, मेडिकल कॉलेज व मैनेजमेन्ट ट एण्ड कामर्स स्टडीज़ अगले दौर में
थ्रो बॉल में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज और स्कूल ऑफ नर्सिंग फाइनल में पहुंचे
देहरादून।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता खेलोत्सव-2022 का दूसरा दिन क्रिकेट, बॉलीबॉल, थ्रो बॉल, कैरम व टेबल टैनिस प्रतियोगिताओं के नाम रहा। बालक व बालिका वर्ग मे खेले गए अलग अलग मुकाबलों में छात्र-छात्राओं ने शारीरिक दक्षता का परिचय देते हुए अगले राउंड, सेमीफाइनल व फाइनल में जगह पक्की की। विश्वविद्यालय के फेकल्टी सदस्यों के मुकाबले में एसजीआरार पटेल नगर कैंपस ने एसजीआरार पथरी बाग कैंपस की फेकल्टी को करारी शिकस्त दी।
गुरु...