Thursday, February 6News That Matters

Tag: secured first position in the 14 years and 70 kg weight category in the 10th South Asian Hakuekai Karote Championship held in Meerut

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश के छात्र प्रखर चौधरी ने मेरठ में आयेाजित दसवीं साउथ एशियन हाकुएकै करोटे चैम्पियनशिप में 14 वर्ष व 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया।

Uncategorized, उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र प्रखर चौधरी का टोकियो वर्ल्ड हाकुएकै चैम्पियनशिप में चयन ,श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चेेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने प्रखर को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।   देहरादून। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश के छात्र प्रखर चौधरी ने मेरठ में आयेाजित दसवीं साउथ एशियन हाकुएकै करोटे चैम्पियनशिप में 14 वर्ष व 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रखर का चयन आगामी सितम्बर माह में जापान की राजधानी टोकियो में होनी वाली वर्ल्ड हाकुएकै चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। प्रखर की इस सफलता से श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के बीच इस खबर को लेकर बेहद उत्साह का माहौल है। श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चेेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने प्रखर को इस उपलब्धि पर हार्...