सुर्खियों में रहे कैश की लूट प्रकरण का मास्टरमाइंड आया गिरफ्त में हरिद्वार पुलिस ने डकैती की घटना में शामिल 20,000/- रूपये का ईनामी दबोचा…
सुर्खियों में रहे कैश की लूट प्रकरण का मास्टरमाइंड आया गिरफ्त में हरिद्वार पुलिस ने डकैती की घटना में शामिल 20,000/- रूपये का ईनामी दबोचा...
*डकैती में शामिल सभी अभियुक्त गिरफ्तारी, अभियुक्त से शेष रकम लूटी गयी धनराशि 3 लाख रूपये व आला कत्ल चाकू बरामद*
दिनांक- 09.12.2022 को कंपनी ठेकेदार पर हमला कर केस लूट सम्बन्धित प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने प्रकरण में शामिल अन्तिम वांछित अभियुक्त को लूटी गई रकम में से ₹3लाख कैश के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की। उक्त प्रकरण में इलाज के दौरान ठेकेदार की मृत्यु होने पर पुलिस टीम ने मुकदमें में धारा 302 की बढ़ोत्तरी करते हुए पहले ही घटना में शामिल 06 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
मुकदमें में फरार चल रहे अभियुक्त महताब पुत्र मंजूर हसन निवासी ग्राम चौल्ली प्लाट भगवानपुर थाना भगवानपुर पर एसएसपी ...